fbpx

सदस्य पद के चुनाव में कई कुशल राजनैतिक पुरोधा प्रत्याशियों को मतदाताओं ने बाहर का रास्ता दिखाया।

सदस्य पद के चुनाव में कई कुशल राजनैतिक पुरोधा प्रत्याशियों को मतदाताओं ने बाहर का रास्ता दिखाया।

वार्ड 24 से अनीस नकवी 20 से मंसूर अहमद खान वार्ड 17 से मोहम्मद तारिक चुनाव नहीं जीत सके।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। नगर पालिका परिषद के नगर में संपन्न हुए सदस्य पद के निकाय चुनाव में जागरूक मतदाताओं ने इस बार राजनीति का स्तंभ कई जाने वाले कई परिवारों को विरासत में मिली हुई राजनीति से बाहर  कर दिया जिनकी नगर में व्यापक चर्चा हो रही हैI

नगर के मोहल्ला वार्ड 24 पट्टी यकीन मोहम्मद से वर्ष 1995 से विरासत में मिली राजनीति के सहारे समाज सेवा के साथ सदस्य पद के रूप में राजनीति करने वाले अनीस नकवी उर्फ मुजीब उर रहमान नकवी ने वर्ष 1995 में सदस्य पद के लिए पहला चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने विजय हासिल की तत्पश्चात वर्ष 2000 वर्ष 2006 में वार्ड महिला प्रत्याशी के लिए आरक्षण हो जाने के कारण अपनी पत्नी फरजाना नकवी को चुनाव मैदान में उतारा जिन्होंने चुनाव में विजय हासिल की वर्ष 2012 वर्ष 2017 में भी उन्होंने लगातार जीत हासिल की वर्ष 2023 में 5 बार लगातार (एक बार पत्नी सदस्य पद का)  चुनाव जीतने वाले निर्दलीय वार्ड 24 के सदस्य पद के प्रत्याशी अनीस नकवी और सो मुजीबुर्रहमान नकवी को इस बार सिर आंखों पर बैठाने वाली जागरूक जनता ने चुनाव में हराकर वार्ड की समाज सेवा के लिए मोहम्मद उमर उर्फ बबलू के सिर पर जीत का ताज बांध दिया वही नगर के मोहल्ला शहबाजपुर 1957 वर्ष 1962 में लगातार 10 साल पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान रहे तेजतर्रार पालिका अध्यक्ष हबीबुर्रहमान खान के परिवार से विरासत में मिली राजनीति के चलते वर्ष 1995 वर्ष 2000 वर्ष 2006 वार्ड 21 वर्ष 2012 में वार्ड का आरक्षण बदल जाने के कारण चुनाव नहीं लड़ा वार्ड 21 वर्ष 2017 में वार्ड 7 से मंसूर  अहमद खान  वार्ड 16 से  उनकी पत्नी  स्वालेहा बेगम ने एक साथ वार्ड सदस्य के रूप में जीत हासिल की।

परंतु वर्ष 2023 कई चुनावों में सदस्य पद के रूप में चुनाव जीतने वाले मंसूर अहमद खान उर्फ मुन्ने ने इस बार मोहल्ला शहबाजपुर के वार्ड 7 से पत्नी सुआलेया बेगम वार्ड 16 से भाभी रुखसाना बेगम वार्ड 20 से स्वयं मंसूर अहमद खान उर्फ मुन्ने परिवार के 2 लोगों के साथ चुनाव मैदान में सदस्य पद के रूप में उतरे परंतु निराशा हाथ लगी। तीनों प्रत्याशियों में से वह भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सका वही वार्ड 11 पटी यकीन मोहम्मद से वर्ष 2006 में पहली बार चुनाव मैदान में उतरे मोहम्मद आकिल चुनाव जीत गए वर्ष 2012 में दोबारा उन्होंने सदस्य पद के रूप में दोबारा जीत हासिल की वर्ष 2017 में बाढ़ आरक्षण बदल जाने के कारण वार्ड 4 में मोहम्मद आकिल ने तीसरी बार सदस्य पद के रूप में किस्मत अजमाई तो तीसरी बार लगातार सदस्य पद के रूप में चुनाव जीत गए।

परंतु 2023 में बाढ़ आरक्षण व्यवस्था के चलते उन्होंने वार्ड 24 से अपनी किस्मत अजमाई परंतु इस बार जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दियाI

वर्ष 2023 के नगर पालिका परिषद सदस्य पद के हुए चुनाव में जागरूक मतदाताओं ने 25 वार्डों के वर्ष 2017 के निर्वाचित डेढ़ दर्जन से ज्यादा सदस्यगणों ने अपनी या अपने परिवार के किसी सदस्य की वर्ष 2023 सदस्य पद के चुनाव में किस्मत अजमाई परंतु इस बार कुशल मतदाताओं ने मात्र वार्ड 5 से अकरम कुरैशी वार्ड 8 से शाकिर हुसैन उर्फ मन्नान अंसारी वार्ड 18 से शाहबुद्दीन वार्ड 14 से गुलशन जहां सहित मात्र चार प्रत्याशी ही दोबारा सदस्य पद के लिए चुने गए शेष दोबारा अपनी किस्मत आजमा रहे सदस्य पद के प्रत्याशियों को पैदल का रास्ता दिखा दियाI

Leave a Comment