fbpx

एक और बालक की गंगा नदी में डूबकर मौत-

एक और बालक की गंगा नदी में डूबकर मौत-

परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जिला चिकित्सालय

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। तहसील क्षेत्र में बहने वाली गंगा नदी में बीती शाम खेत पर फसल की रखवाली को गए एक 12 वर्षीय बालक की ढेरा की मढ़िया गंगा के स्थाई घाट पर डूबकर मृत्यु हो गई पुलिस ने मृतक के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा हैI

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

जानकारी के मुताबिक ग्राम रसूलपुर के मजरा ठेरा की मढैया निवासी शंकर लाल कश्यप का 12 वर्षीय पुत्र प्रदीप गंगा नदी के किनारे स्थित अपने खेतों पर शुक्रवार की दोपहर फसल की रखवाली को गया था जहां से वह वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई

गंगा नदी

परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया। परंतु प्रदीप का कहीं पता न चला तड़के सुबह प्रदीप की लाश गंगा नदी में तैरती हुई मिली मृतक प्रदीप के परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से प्रदीप की लाश गंगा नदी से जब तक बाहर निकाली तब तक उसकी मौत हो चुकी थी मामले की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन राजस्व प्रशासन को दी गई।

 

सचिवालय जिस पर थाना कोतवाली पुलिस व राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मृतक प्रदीप के सब को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है। हादसे से शंकर लाल कश्यप के परिवार में कोहराम मचा हुआ हैI

Leave a Comment