जनपद में हर्षाल्लास से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
पुलिस लाइन में पर्यावरण राज्य मंत्री व कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया ध्वजारोहण
बदायूं।उत्तर प्रदेश सरकार में वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 अरुण कुमार ने 26 जनवरी सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। वहीं कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अवनीश राय ने राष्ट्रीय पर्व के मौके पर ध्वजारोहण किया तथा संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ।

कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर डीएम व अन्य अधिकारियों ने पुष्पचक्र व फूल अर्पित कर शहीदों को नमन किया। बदायूँ क्लब बदायूँ में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइन व बदायूँ क्लब बदायूँ में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।प्रभात फेरी का आयोजन गांधी ग्राउंड से किया जाएगा जो की विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस गांधी ग्राउंड पर समाप्त होगी।समस्त शैक्षिक संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया तथा जिला चिकित्सालय आदि में फल वितरण किया गया। इस अवसर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी



