Amroha News :अमरोहा (हसनपुर/आदमपुर): अमरोहा जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव आदमपुर में सोमवार को एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। एक दर्दनाक हादसे में 2 वर्षीय मासूम कायराव की घर के बाहर बने खुले नाले में गिरकर मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि यह हादसा महज एक दुर्घटना नहीं, बल्कि सड़क बना रहे ठेकेदार की घोर लापरवाही का नतीजा है।
दोपहर 3 बजे की वो मनहूस घड़ी
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 3 बजे मजदूर गौरव सैनी का 2 साल का बेटा कायराव घर के बाहर खेल रहा था। घर के बाहर पानी से भरा एक खुला नाला था। खेलते-खेलते अचानक बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वह मुंह के बल सीधे नाले में जा गिरा। जब तक उसे निकाला जाता, उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
“रास्ता रोका, नाला खोला”: ठेकेदार पर फूटा गुस्सा
मासूम की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने ठेकेदार को इस मौत का जिम्मेदार ठहराया। ग्रामीणों के अनुसार:
रास्ता किया संकरा: घर के बाहर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार ने वहां रोड रोलर (Road Roller) खड़ा कर रखा था, जिससे रास्ता बेहद संकरा हो गया था।
खुला नाला: नाले को ढकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। संकरा रास्ता होने के कारण बच्चा संभल नहीं पाया और सीधे मौत के मुंह में समा गया।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद मृतक बच्चे की मां सोनम की चीख-पुकार से पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया। पिता गौरव सैनी गहरे सदमे में हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में चंद्रपाल सिंह, अरविंद, सोमपाल, बाबू और हरपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

