अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

NCR rain alert : आज इन जिलों में झमाझम होगी बारिश, अलर्ट जारी

On: January 23, 2026 8:43 AM
Follow Us:
ran
---Advertisement---

NCR rain alert : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में 23 जनवरी को बारिश की प्रीडिक्शंस सच हुईं. सुबह से ही दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत पूरे उत्तरभारत में झमाझम बारिश हो रही है. हिमाचल प्रदेश के मनाली में बर्फबारी हो रही है। दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद मेंं भी बारिश हो रही है। झमाझम बारिश के कारण दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण (AQI) के स्तर से भी राहत मिलने के आसार है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में दोपहर और शाम को भी बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने का अनुमान भी जताया गया है. IMD ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान लगभग 17-18°C और न्यूनतम तापमान 6-7°C रहने का अनुमान है.

मनाली-शिमला में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले

हिमाचल प्रदेश में शिमला और मनाली में आज सुबह से इस विंटर सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे पूरी घाटी में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है, बर्फबारी की दस्तक से पर्यटकों के चेहरे खिल गए। गौरतलब है कि IMD ने 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में बिजली कड़कने और 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई थी जोकि बिल्कुल सही साबित हुई। इस बर्फबारी के लिए कुल्लू वासी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे, बीते तीन महीनों से अधिकतर इलाकों में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई थीं, किसान फसलों में नमी नहीं होने के कारण परेशान थे, पर अब इस बारिश और बर्फबारी से उन्होंने राहत की सांस ली है. बर्फबारी होने से अब यहां के पर्यटन कारोबार को भी गति मिलेगी. आने वाले दिनों में पर्यटक कुल्लू मनाली का रुख करेंगे, जिससे यहां का कारोबार चमकेगा.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!