अमरोहा: उत्तर प्रदेश बीटीसी (BTC) शिक्षक संघ ने जनपद के शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर हुंकार भरी है। संघ के जिला अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव जमशेद शरीफ के नेतृत्व में गुरुवार को शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डॉ. मोनिका और जिला वित्त एवं लेखा अधिकारी से मिला। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और समस्याओं का समाधान न होने पर रोष व्यक्त किया।
ज्ञापन में उठाई गई प्रमुख मांगें:
शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को बिंदुवार अधिकारियों के सामने रखा, जिनमें मुख्य रूप से आर्थिक और प्रशासनिक मुद्दे शामिल रहे:
चयन वेतनमान: शिक्षकों के चयन वेतनमान (Selection Grade) के प्रकरणों का निस्तारण करना।
बकाया एरियर: महंगाई भत्ते (DA) के एरियर का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करना।
इंक्रीमेंट (वेतन वृद्धि): कुछ अध्यापकों की रुकी हुई वार्षिक वेतन वृद्धि को बहाल करना।
प्रशिक्षण भुगतान: FLN प्रशिक्षण के दौरान जो भुगतान शिक्षकों को अब तक नहीं मिला है, उसे तत्काल जारी करना।
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
ज्ञापन सौंपने के दौरान BSA डॉ. मोनिका और जिला वित्त एवं लेखा अधिकारी ने शिक्षकों की बातों को गंभीरता से सुना। अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी तकनीकी और प्रशासनिक बाधाओं को दूर कर इन समस्याओं का अति शीघ्र समाधान किया जाएगा।
भारी संख्या में जुटे शिक्षक
बीएसए कार्यालय पर हुए इस प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे, जो अपनी एकजुटता प्रदर्शित कर रहे थे। इस मौके पर मतीन अहमद, सत्येंद्र सिंह, डॉ. सुभाष कुमार, महेंद्र सिंह, नसरीन फातिमा और ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह सहित दर्जनों शिक्षक नेता उपस्थित रहे। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।

