जमीन दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी, सात लोगों पर रिपोर्ट
बदायूं। जमीन दिलाने के नाम पर दोस्त ने ही दोस्त के साथ धोखाधड़ी कर 40 लाख रुपये ठग लिए।पीड़ित शामली का रहने वाला है।पीड़ित ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।अब एसएसपी के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
जिला शामली के गांव हिरनवाड़ा के रहने वाले धारा सिंह ने बताया कि बरेली के फतेहगंज निवासी सुधीर कुमार पाल से उसकी जान पहचान थी। सुधीर ने बताया कि दातागंज तहसील में उपजाऊ जमीन मेन रोड के पास बिकाऊ है, जिसे उसके परिचित अजय कुमार, अंकित गुप्ता, कृष्णपाल दिलवा देंगे।बातों पर भरोसा कर, उसके साथ वह आया तो दातागंज तिराहे पर अजय कुमार, अंकित गुप्ता व कृष्णपाल मिले।जमीन दिखाने कई गावों में ले गए।सभी के कहने पर कृष्ण पाल मौर्य को 21 लाख रुपये नकद दे दिए गए।इसी तरह 40 लाख रुपये लेने के बाद न तो जमीन मिली और न रुपये ही मिल सके।पुलिस ने सुधीर, अजय, अंकित, कृष्णपाल,प्रमोद कुमार,विनोद कुमार व ममता गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

