अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदेश सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के तहत सरकारी कर्मचारियों ने रिश्वत लेने का बदला तरीका

On: December 20, 2025 7:29 PM
Follow Us:
---Advertisement---

भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदेश सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के तहत सरकारी कर्मचारियों ने रिश्वत लेने का बदला तरीका

भूमि पैमाइश करने के नाम पर पीड़िता के भांजे से हल्का लेखपाल ने 62000 कीमत का मोबाइल झटका

मोबाइल लेने के बाद भी पीड़िता की भूमि की पैमाइश करने से कर दिया इंकार

पीड़िता के भांजे ने मुख्यमंत्री आईजीआरएस पर कराई शिकायत दर्ज:

सहसवान (बदायूं) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण करने पर जैसे-जैसे शिकंजा कसता जा रहा है।वैसे-वैसे सरकारी कर्मचारी अधिकारी (नकद रुपए) रिश्वत लेने के मापदंड बदलते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव नगला वरन पर तैनात हल्का लेखपाल कौशल यादव द्धारा एसडीएम सहसवान के न्यायालय में विचाराधीन वाद संगीता बनाम विनोद कुमार में न्यायालय द्वारा संगीता के पक्ष में न्यायालय से हुए निर्णय के बाद पीड़िता संगीता ने तत्कालीन एसडीएम से राजस्व ग्राम नगला वरन भूमि की पेमाइस कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर एसडीएम ने हल्का लेखपाल कौशल यादव को भूमि की टीम के साथ पैमाइश करने के निर्देश दिए। हल्का लेखपाल कौशल यादव से भूमि की पैमाइश कराए जाने के लिए पीड़िता संगीत गुप्ता ने अपने भांजे उमंग गुप्ता पुत्र जितेंद्र निवासी मौहल्ला शहबाजपुर सहसवान बदायूं के साथ संपर्क साधा हल्का लेखपाल ने पीड़ित संगीता गुप्ता के भांजे उमंग गुप्ता से भूमि पैमाइश के बदले नकद रुपए ना मांगकर कहां की वह एक अच्छी कंपनी का मोबाइल लाकर दे।

पीड़िता के भांजे उमंग गुप्ता ने मुख्यमंत्री आईजीआरएस पर शिकायत करते हुए बताया कि राजस्व ग्राम नगला बरन पर तैनात हल्का लेखपाल कौशल यादव से अनुरोध किया कि वह इतनी कीमत का मोबाइल खरीद कर नहीं दे सकता है तो कौशल यादव ने कहा कि वह किस्तों पर खरीद कर दे दे और किस्तें डालता रहे।
पीड़ित उमंगने मोहल्ला चौधरी स्थित काव्य ट्रेडर्स से 25 जुलाई वर्ष 2025 को अपने आधार कार्ड पर टीवीएस क्रेडिट कंपनी से सैमसंग कंपनी का एस,एम मॉडल5921VZBINS 62000 कीमत का लेखपाल कौशल यादव ने मोबाइल पसंद किया तो प्रार्थी ने डाउन पेमेंट 11300 नकद जमा कर दिए और उसकी 12 किस्तों के रूप में 4903 रुपये का इंस्टॉलमेंट बना।
प्रार्थी लगातार अपने अकाउंट से रूपये 4903 की क़िस्त जमा कर रहा है।
पीड़िता ने पत्र में बताया जब उसकी मौसी संगीता गुप्ता ने मोबाइल की चार किस्त जमा करने के बाद लेखपाल कौशल यादव से भूमि की पैमाइश करने को कहा तो उसने कुछ और नगद पैसे लेने की इच्छा प्रकट की तो उन्होंने इंकार कर दिया।कौशल यादव का कहना था।कि उन्हें टीम के सदस्यों के लिए पैसे देने हैं।इसलिए कुछ व्यवस्था कर लें मेरी मौसी ने जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो कौशल यादव लेखपाल ने भी भूमि की पैमाइश बिना टीम के करने से इनकार कर दिया।पीड़ित उमंग ने शिकायत में बताया कि उसके पास लेखपाल कौशल यादव को मोबाइल 62000 कीमत का देने के सारे साक्ष्यप उसके पास है वह लगातार अपने अकाउंट से प्रत्येक माह 4903 रुपए की किस्त जमा कर रहा है और लेखपाल मेरे द्वारा भूमि पैमाइश के नाम पर रिश्वत के रूप में लिए गए सैमसंग कंपनी के 62000 कीमत का मोबाइल अपने प्रयोग में ला रहा है।
पीड़ित में जब लेखपाल से मोबाइल वापस करने को कहा तो उसने धमकी दी कि अगर तूने मोबाइल दोबारा मांगा तो तुझे तेरे मोबाइल से ऐसा काम करूंगा कि तू याद रखेगा मुझे पूर्ण रूप से आशंका है कि मेरी आईडी पर सैमसंग कंपनी के चल रहे मोबाइल पर हल्का लेखपाल कौशल यादव कोई षड्यंत्र रचकर मुझे नुकसान कर सकता है तथा मुझे कौशल यादव लेखपाल से जान का भी खतरा बना हुआ है।पीड़ित ने मुख्यमंत्री से हल्का लेखपाल कौशल यादव द्धारा रिश्वत के नाम पर 62000 कीमत के लिए गए मोबाइल की कॉल डिटेल जांच कार्यवाही करने का कष्ट करें तथा मेरा मोबाइल वापस दिलाए।इस बाबत तहसीलदार राकेश कुमार से सीयूजी नंबर पर पक्ष जानने का प्रयास किया गया संपर्क नहीं हो सका।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply