*थार वाहन से ट्रक में टक्कर मारने वाले भाजपा नेता के पुत्र के विरुद्ध सिपाही ने मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज*
#पंजीकृत अपराध में सरकारी कार्य में बाधा डालने, वर्दी फाड़ने, अभद्र भाषा का प्रयोग कर गंभीर रूप से घायल करने का लगाया आरोप#

बदायूं: बदायूं जनपद के थाना सिविल लाइंस में तैनात चीता मोबाइल टीम के आरक्षी लवलेश कुमार ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 11 दिसंबर की रात चीता मोबाइल ड्यूटी पर अपने आरक्षी सिपाही के साथ था रात 12:30 बजे के लगभग सूचना मिली की मिशन स्कूल ब्लड सेंटर इंदिरा चौक के निकट एक ट्रक संख्या यूपी 24टी 5382 मैं पीछे से थार वाहन चलाक रजत प्रताप सिंह पुत्र राजीव कुमार सिंह निवासी 188 डी फ्रेंड्स अपार्टमेंट आर्मी रोड बरेली ने टक्कर मार दी गाड़ी ट्रक के पीछे फसी हुई थी मैंने थार वाहन चालक रजत प्रताप सिंह से जब कारण पूछा गया तो वह गाली गलौज बदतमीजी मारपीट करने लगा उसे काफी समझाने का प्रयास किया तो उसने वर्दी फाड़ दी तथा गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना को देखकर कई लोग मौके पर पहुंच गए जिन्होंने घटना को अपने मोबाइल में भी कैद किया।
पीड़ित आरक्षी लवलेश कुमार के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 600 धारा 115/2,352,121,132 मैं दर्ज कराया है घायल आरक्षी लवलेश कुमार को जिला चिकित्सालय भेज कर चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

