बदायूँ पुलिस ने हाफ़ एनकाउंटर कर पैर में गोली मारकर इनामी तस्कर को दबोचा…
मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीन तस्कर साथी मौके से हुए फरार
बदायूं में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर एक शातिर को धर दबोचा है।चोरी कर बैल काटने के बाद एक्शन में आई कुंवरगांव थाना पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए 25 हजार रुपये के इनामी गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया।जबकि मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए।घायल तस्कर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश हाल ही में सिविल लाइंस इलाके में हुई गोवंश वध की वारदात में भी शामिल था।पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और गोवध से संबंधित उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस ने घायल तस्कर को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया,जबकि उसके तीन साथी सिट्टे, नबाशे और बबलू अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के पास से गोवध के उपकरण, तमंचा, कारतूस और 160 रुपये बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह बदमाश सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक स्कूल के पीछे हुए गोवध मामले में भी शामिल था।
सीओ ने यह भी बताया कि सरताज ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वह घुमंतू गोवंशों का वध कर अपने साथियों के साथ मांस बेचकर पैसे कमाता है।उसने खासपुर से एक बैल चोरी कर हुसैनपुर के जंगल में काटा था।आज भी वह अपने साथियों के साथ गोवध की वारदात करने की फिराक में था,लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सरताज के फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

