ED : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेयरप्ले नामक प्लेटफॉर्म से जुड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई में जमीन विला फ्लैट और भारत में बैंक जमा राशि जब्त की है जिनका मूल्य 307 करोड़ रुपये है। यह मामला मुंबई पुलिस की साइबर शाखा में वायकाम18 मीडिया की शिकायत पर दर्ज हुआ था जिसमें फेयरप्ले पर 100 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व नुकसान का आरोप लगाया गया था।
Mahindra Bolero 2025: The Rugged Icon Reimagined
ED : मुंबई पुलिस की साइबर शाखा द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी से जुड़ा है
यह मामला मुंबई पुलिस की साइबर शाखा द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी से जुड़ा है। यह शिकायत वायकाम18 मीडिया द्वारा फेयरप्ले और अन्य के खिलाफ भेजे गए पत्र के आधार पर दर्ज की गई थी, जिसमें पूर्व कंपनी को 100 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व नुकसान का आरोप लगाया गया था।

