देश भर में आज से GST की नई दरें लागू हो गई हैं जिससे रोजमर्रा की जरूरतों में कमी आने की संभावना है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इस फैसले की सराहना करते हुए इसे आम आदमी मध्यम वर्ग किसानों और व्यापारियों के लिए क्रांतिकारी बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये नए जीएसटी सुधार देश की वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखकर लागू किए गए हैं।
GST Rate Cut: Keeway, Zontes और QJ Motor की Bikes हुईं सस्ती, Benelli की बढ़ सकती हैं कीमतें
GST केंद्र सरकार के इस फैसले की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सराहना की
केंद्र सरकार के इस फैसले की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह सुधार आम आदमी, मध्यम वर्ग, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों, छोटे व्यापारियों, दुकानदारों के लिए एक क्रांतिकारी फैसला है और इससे उपभोग, उत्पादन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

