वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने एक बार फिर भारत के ख़िलाफ़ सख़्त आर्थिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत ने रूस से बड़े पैमाने पर तेल और सैन्य उपकरण ख़रीदना जारी रखा, तो मौजूदा आयात शुल्क (टैरिफ़) में और बढ़ोतरी की जाएगी।
‘मैं नहीं होता तो दुनिया में 6 बड़े युद्ध चल रहे होते’, Donald trump ने फिर लिया भारत-PAK सीजफायर का क्रेडिट
Donald Trump ने अपने बयान में लिखा—“भारत न सिर्फ़ रूस से बड़ी मात्रा में तेल ख़रीद रहा है, बल्कि इस तेल का एक बड़ा हिस्सा खुले बाज़ार में बेचकर भारी मुनाफ़ा भी कमा रहा है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूस की वॉर मशीन कितने लोगों को मार रही है। इसी कारण, मैं भारत पर टैरिफ़ को बढ़ाने जा रहा हूं।”
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत को आर्थिक दबाव में लेने की बात कही है। इससे पहले 30 जुलाई को उन्होंने भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने का ऐलान किया था। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि रूस से आयात जारी रहा, तो मौजूदा टैरिफ़ के अलावा अतिरिक्त जुर्माना (पेनल्टी) भी लगाया जाएगा।
Donald Trump अगर भारत ने रूस से बड़े पैमाने पर तेल और सैन्य उपकरण ख़रीदना जारी रखा, तो मौजूदा आयात शुल्क (टैरिफ़) में और बढ़ोतरी की जाएगी
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए, लेकिन भारत ने अपने ऊर्जा आयात को सीमित करने के बजाय, रूस से कच्चे तेल की ख़रीद में बढ़ोतरी की। भारतीय अधिकारियों का तर्क है कि यह ख़रीद राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा के लिए ज़रूरी है और अंतरराष्ट्रीय क़ानून के दायरे में है। हालांकि, ट्रंप का आरोप है कि इस तरह की ख़रीद रूस की अर्थव्यवस्था को मज़बूती देती है, जिससे वह यूक्रेन में युद्ध जारी रखने में सक्षम होता है।

