Panipat News Hindi : एक हजार करोड़ रुपये की अदिति योजना का मंगलवार को राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अदिति पोर्टल का उद्घाटन और योजना पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। टेक्सटाइल नगरी पानीपत से शुरू हुई यह योजना भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की पहल है, जिसे ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) द्वारा लागू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य एमएसएमई सेक्टर को ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं को अपनाने के लिए वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान करना है।
Panipat News Hindi : योजना के तहत मिलेगी चरणबद्ध सहायता
अदिति योजना में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को ब्याज सहायता, निवेश ग्रेड ऊर्जा ऑडिट (IGEA), विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) और कार्यान्वयन के बाद निगरानी व सत्यापन (M&V) जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आर्य पीजी कॉलेज सभागार, पानीपत में इस योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्णलाल पंवार भी उपस्थित रहे।
Pleased to launch the flagship Assistance in Deploying Energy Efficient Technologies in Industries and Establishments (ADEETIE) Scheme along with Haryana’s Cabinet Minister @KrishanLPanwar Ji in Panipat today.
ADEETIE will empower MSMEs with:
· Interest subvention (5% for Micro… pic.twitter.com/iHalZMOwpl— Manohar Lal (@mlkhattar) July 15, 2025
Panipat News Hindi : ऊर्जा दक्षता को मिलेगा प्रोत्साहन
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अदिति योजना ऐतिहासिक पहल है, जो एमएसएमई को ऊर्जा दक्ष तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इसके तहत माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज को 5 प्रतिशत और मीडियम एंटरप्राइजेज को 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। यह योजना एमएसएमई सेक्टर को सुलभ और किफायती समाधान उपलब्ध कराकर ऊर्जा बचत को बढ़ावा देगी, जिससे “पॉवर-टू-प्रोडक्ट” अनुपात सुधरेगा और ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर को मजबूती मिलेगी।
Panipat News Hindi : व्यापक बजटीय प्रावधान और निवेश की क्षमता
बीईई के महानिदेशक एवं विद्युत मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के तहत 1000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान है, जिसमें 875 करोड़ ब्याज अनुदान, 50 करोड़ ऊर्जा ऑडिट और 75 करोड़ कार्यान्वयन सहायता के लिए समर्पित हैं। योजना के पहले चरण में 14 ऊर्जा-गहन सेक्टर और 60 औद्योगिक क्लस्टर शामिल किए गए हैं। यह योजना कुल 9000 करोड़ रुपये का संभावित निवेश आकर्षित कर सकती है, जिसमें 6750 करोड़ एमएसएमई द्वारा उधारी निवेश के रूप में हो सकता है।
Panipat News Hindi : कार्यक्रम में उच्चस्तरीय सहभागिता और अनुभव साझा
इस अवसर पर विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) ए.के. सिंह, नवीकरणीय ऊर्जा निदेशक प्रियंका सोनी, उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुछ एमएसएमई प्रतिनिधियों ने ऊर्जा ऑडिट और तकनीक अपनाने के अपने अनुभव साझा किए, जिससे योजना की प्रारंभिक सफलता का संकेत मिला। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एमएसएमई को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

