पीएम मोदी के कार्यक्रम में लखनऊ भेजी जाएंगी 75 बसें
बदायूं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसंबर के लखनऊ कार्यक्रम के लिए जिले से 75 रोडवेज बसों की ड्यूटी लगाए जाने से आम यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।24 और 25 दिसंबर को कई प्रमुख रूटों पर बसों की कमी के कारण परिवहन व्यवस्था प्रभावित रहने की आशंका है।बता दें कि पीएम का कार्यक्रम लखनऊ में बसंतकुंज में है।

दिल्ली रूट पर यात्रियों को होगी ज्यादा परेशानी:-परिवहन निगम के बेड़े में 106 बसें निगम की हैं।जबकि अनुबंधित 46 बसें हैं। निगम की 75 बसें लखनऊ जाने के बाद दिल्ली रूट पर सबसे अधिक यात्रियों को परेशानी होगी।साथ ही रात में लोकल रूटों पर बसों का मिलना मुश्किल हो जाएगा।इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो सकती है।एआरएम ने बताया कि 75 बसें जाने के बाद रूटों पर समस्या न आने पाए।इसकी तैयारी की जा रही है।अनुबंधित बसों को अतिरिक्त चक्कर लगवाकर यात्रियों को परेशान होने से बचाया जाएगा।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

