परिवार में खोटी होली मनाने गया 60 वर्षीय वृद्ध लापता…परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल,चारों तरफ छाई मायूसी

परिवार में खोटी होली मनाने गया 60 वर्षीय वृद्ध लापता…परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल,चारों तरफ छाई मायूसी

सहसवान।नोएडा क्षेत्र ग्राम दनकौर ईट भट्टे पर मजदूरी कर रहे पूरे परिवार को मुखिया वहीं छोड़कर परिवार में खोटी होली पर्व उठाने के लिए ग्राम हमूपुर चमरपुरा घर पहुंचा तड़के सुबह उपरोक्त वृद्ध ईट भट्टे नोएडा वापस जाने के लिए परिजनों से कहकर निकल आया निकलने से पूर्व उपरोक्त वृद्ध ने अपने परिजनों से भी बातचीत की पश्चात वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया शाम को जब उपरोक्त वृद्ध ईट भट्टे पर जब नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई इधर-उधर रिश्तेदारियों में मोबाइल पर बातचीत की परंतु उनका कुछ पता नहीं चला तब पूरा परिवार वृद्ध अपने पैतृक ग्राम हमूपुर चमरपुरा पहुंच गया जहां उनका अपने परिचित एवं रिश्तेदारी में खोज बीन की परंतु जानकारी नहीं हुई वृद्ध के लापता होने पर मामले की जानकारी थाना पुलिस को भी दी गई हैl

जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हमूपुर चमरपुरा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध वासुदेव पुत्र भजन लाल अपने परिवार के साथ नोएडा के ग्राम दनकौर स्थित ईट भट्टे पर परिवार सहित मजदूरी करते हैं बीते दिनों वासदेव के परिवार में भाई की पुत्रवधू की हुई मृत्यु के चलते होली पर्व खोटा था खोटे पर्व को उठाने के लिए वह अपने परिजनों को ईट भट्टे पर ही छोड़कर अकेला 19 मार्च को ग्राम हमूपुर चमरपुरा चल दिया जहां वह 20 मार्च को शाम 6 बजे के लगभग ग्राम के परिजनों को बताकर से नोएडा के लिए निकाल पड़े बीच रास्ते में ही उनसे नोएडा परिवाजनो में बातचीत हुईl

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

परिजनों को मोबाइल पर वासुदेव ने यह भी बताया कि वह अकबराबाद चौराहा पर पहुंच गए हैं।तथा जहां से उन्हें बस पकड़नी है जब रात को बासदेव ग्राम दनकौर ईट भट्टे पर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई परिजनों ने इधर-उधर रिश्तेदारों में फोन करके बासदेव के बारे में जानकारी हासिल की परंतु किसी ने भी उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं दी वासदेव की जानकारी न मिलने पर परिजन परेशान हो उठे तथा उनकी तलाश में वह अपने पैतृक ग्राम हमूपुर चमरपुरा आ गए जहां उन्होंने अपनी परिजनों एवं रिश्तेदारों में भी उनकी तलाश की परंतु 24 दिन बाद भी उनका पता नहीं चलाl

परिजनों को वासुदेव के बारे में कोई भी जानकारी न मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हैlवासुदेव के पुत्र संजीव गौतम ने थाना कोतवाली पुलिस तथा थाना कोतवाली नोएडा पुलिस को लिखित रूप में तथा आईजीआरएस के माध्यम से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए पिता वासुदेव को सकुशल बरामद किए जाने की गुहार की है। एऐ

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment