500 rupee Note related news real truth : नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए 500 रुपये के नए नोटों को जल्द बंद किए जाने की अफवाह भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. इसमें मार्च महीने के बाद 500 रुपये के नोट एटीएम से न निकलने संबंधी दावे भी किए जा रहे हैं. दावा यह भी किया जा रहा था कि आरबीआई चरणबद्ध तरीके से 500 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करेगी. सरकार के कम्युनिकेशन विंग PIB ने इस वायरल खबर पर सफाई देते हुए मामले से जुड़ी असली सच्चाई सामने रखी है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को सीधे तौर पर फर्जी बताया है.
क्या थी वायरल खबर?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के मुताबिक कई फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर दावा किया जा रहा था कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जल्द ही 500 रुपये के नए नोटों को चलन से बाहर करने वाला है. दावा यह भी किया जा रहा था कि मार्च 2026 के बाद एटीएम से 500 रुपये के नोट नहीं निकलेंगे और धीरे-धीरे इन नोटों को हटा दिया जाएगा. बैंकिंग प्रणाली में भी यह नोट वैध नहीं रहेंगे. वायरल मैसेज से जुड़ीं पोस्ट शेयर होने लगी और लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा होने लगी. अब पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने वायरल हो रही इस खबर की असली सच्चाई बयां की है.
क्या है सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने 500 रुपये के नोट को चलन से बाहर किए जाने संबंधी खबर को पूरी तरह फर्जी बताया है. अपने आधिकारिक अकाउंट पोस्ट शेयर कर सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेक विंग ने इस दावे को खारिज किया. नोटेबंदी या नोटों की वैधता को लेकर RBI की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है. 500 रुपये के नोट के बारे में चल रही अफवाह बिल्कुल झूठ है. वक्त-वक्त पर नोटों के रिसाइक्लिंग या रिलीज़ रणनीति पर समीक्षा करने का मतलब यह नहीं कि आरबीआई 500 रुपये के नोट को बंद करने वाला हो, खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

