फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव में निर्माणाधीन ओवरहैड टैंक में गिरकर 10 बंदरों की हुई मौंत..

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव में निर्माणाधीन ओवरहैड टैंक में गिरकर 10 बंदरों की हुई मौंत.. बदायूँ। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव परमानंदपुर में निर्माणाधीन ओवरहैड टैंक में …

Read more

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव में निर्माणाधीन ओवरहैड टैंक में गिरकर 10 बंदरों की हुई मौंत..

बदायूँ। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव परमानंदपुर में निर्माणाधीन ओवरहैड टैंक में गिरकर दस बंदरों की मौत हो गई। जब आसपास इलाके में दुर्गंध फैली तो ग्रामीणों ने छानबीन की, तो पता चला कि ओवरहैड टैंक में बंदरों के शव पड़े हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे रेंजर मनोज पाल सिंह, लेखपाल अनुज वार्ष्णेय, ग्राम प्रधान द्रोण लोधी और टैंक पर चौकीदार किशन लाल पहुंच गए।

इसके बाद कुछ लोगों को सीढ़ी लगाकर ओवरहैड टैंक में घुसाया गया। टैंक में केवल बंदरों की खाल, हड्डियां पड़ी मिलीं। उनका मांस पूरी तरह से गल चुका था। पूरे टैंक में दुर्गंध ही दुर्गंध फैली थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बंदर कई दिन पहले टैंक में गिर गए थे। शायद किसी बंदर को बचाने के चक्कर में एक-एक करके 10 बंदर टैंक में गिर गए और फिर उसके बाद बाहर नहीं निकल सके। उनकी टैंक में ही भूख प्यास से मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों ने उनके शवों को बाहर निकालकर विधि विधान से दफन कराया। फिर टैंक की सफाई कराई। जल जीवन मिशन योजना के जेई दीपक सोलंकी ने बताया कि ठेकेदार बीच में काम छोड़कर चला गया है। इससे काम पूरा नहीं हो पाया है। टैंक की देखभाल गांव का चौकीदार ही कर रहा है।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *