फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव में निर्माणाधीन ओवरहैड टैंक में गिरकर 10 बंदरों की हुई मौंत..
बदायूँ। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव परमानंदपुर में निर्माणाधीन ओवरहैड टैंक में गिरकर दस बंदरों की मौत हो गई। जब आसपास इलाके में दुर्गंध फैली तो ग्रामीणों ने छानबीन की, तो पता चला कि ओवरहैड टैंक में बंदरों के शव पड़े हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे रेंजर मनोज पाल सिंह, लेखपाल अनुज वार्ष्णेय, ग्राम प्रधान द्रोण लोधी और टैंक पर चौकीदार किशन लाल पहुंच गए।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)