मात्र डेढ़ साल ही चले वैवाहिक संबंध
ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए पत्नी को धक्के देकर घर से बाहर निकाला
पीड़ित पत्नी ने पति सहित आठ लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
सहसवान (बदायूं )जनपद संभल के थाना बहजोई के मोहल्ला कुरेशियान निवासिनी पीडिता ने थाना कोतवाली सहसवान पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी नगर के मोहल्ला पठान टोला निवासी फहीम पुत्र हनीफ उर्फ लूढकी के साथ लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी पीड़िता के पिता ने लगभग शादी में लगभग ₹500000 खर्च किए 2 महीने तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा मेरा पति फहीम कुछ नहीं करता है दिनभर खाली घूमता है सिर्फ स्मैक पीता है और सट्टा लगाने का काम करता है वह जब शाम को घर मे घुसता हैं तो हाथ पकड़कर जबरन ससुर के पास ले जा कर समबन्ध बनाने को कहता है तथा समबन्ध से इनकार करने पर तलाक देने के साथ ही घर से निकाल देने की धमकी देता है तथा परिवार के सभी लोग मेरे पति फहीम का साथ देते हैं तथा कहते हैं कि तू अपने पिता से ₹100000 और लेकर नहीं तो तुझे घर से बाहर निकाल कर अपने पुत्र फहीम का दूसरा निकाह कर लेंगे l
पीड़िता ने पत्र में बताया कि मेरे ससुर ने पहले ही तीन निकाह कर रखे हैं मैंने जब इसका विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने मारपीट करते हुए मुझे घर से धक्का देकर बाहर कर दिया पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने फहीम पुत्र हनीफ ससुर हनीफ पुत्र नामालूम सास मेंसर पत्नी हनीफ देवरा ज्ञान मुन्ना पुत्रगण हनीफ नन्हे सना अजीम पुत्र हनीफ के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 534 धारा 85, 115 /2 352, 351/ 3 तथा दहेज प्रतीत अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
सहसबान:- मात्र डेढ़ साल ही चले वैवाहिक संबंध ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए पत्नी को धक्के देकर घर से बाहर निकाला पीड़ित पत्नी ने पति सहित आठ लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
मात्र डेढ़ साल ही चले वैवाहिक संबंध ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए पत्नी को धक्के देकर घर से बाहर निकाला पीड़ित पत्नी ने पति …