Uttar Pradesh

आकाशीय बिजली:इस्लामनगर में मूंगफली की खोदाई कर रहे युवक के उपर काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली-मौंत बाल-बाल बचा परिवार

इस्लामनगर में मूंगफली की खोदाई कर रहे युवक के उपर काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली-मौंत बाल-बाल बचा परिवार

इस्लामनगर। थाना क्षेत्र के गांव कुंदावली में रविवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 20 वर्षीय युवक बबलू की मौत हो गई। वह अपने खेत पर परिवार वालों के साथ मूंगफली की खोदाई कर रहा था। परिवार वाले हादसे में बाल-बाल बच गए।

 

 

 

ग्राम कुंदावली निवासी बबलू ठाकुर पुत्र सोवरन सिंह रविवार दोपहर अपने परिवार के साथ खेत पर मूंगफली की खोदाई कर रहा था। दोपहर के समय अचानक बारिश होने लगी। वहां आसपास कोई छिपने की जगह नहीं थी।

 

 

 

आकाशीय

इससे सभी लोग खेत पर काम करते रहे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ कड़कड़ाते हुए आकाशीय बिजली युवक के ऊपर गिर गई।

युवक वहीं खेत में गिर गया। यह देखकर परिवार वाले उसकी ओर दौड़े। उन्होंने तुरंत युवक को उठाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। बाद में सूचना पर थाना पुलिस भी आ गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सरकारी रिजल्ट

आकाशीय

सचिवालय

 

Related Articles

Back to top button