उझानी में झोलाझाप के इंजेक्शन लगाते ही हालत बिगड़ने पर ग्रामीण की मौत,परिजनों ने किया हंगामा
उझानी। बुखार आने पर इलाज के लिए झोलाछाप की दुकान पर पहुंचे ग्रामीण की इंजेक्शन लगते ही हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हें लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज गए, लेकिन डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।गुस्साए परिवार के लोगों ने झोलाछाप की दुकान पर जमकर हंगामा किया।
तोताराम शाक्य (48) कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला के मजरा अंडुआनगला के निवासी थे। बेटे योगेश व विवेक ने बताया कि पिता को सोमवार दोपहर बुखार आ गया। विवेक उन्हें लेकर अपराह्न करीब चार बजे बुटला के एक झोलाछाप की यहां पहुंचे। प्राइवेट डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगा दिया।इसके बाद एक और इंजेक्शन लगना था तो तोताराम बेंच पर लेट गए।
आरोप है कि इंजेक्शन लगने के करीब 10 मिनट बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई।जब उठकर चलने को हुए तो बेहोश होकर गिर पड़े।इसकी भनक लगते ही परिवार के लोग भी बुटला पहुंच गए।बेहोशी की हालत में उन्हें उझानी में निजी अस्पताल में दिखाया गया। बाद में परिजन उन्हें लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव लेकर घर लौट रहे परिजन समेत ग्रामीणों ने झोलाछाप को घेरने की कोशिश की। इस दौरान झोलाछाप भीड़ को देख भाग गया। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया।
शव को पोस्टमार्टम कराया गया है।परिजनों की ओर से निजी क्लीनिक संचालक के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – मनोज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक