fbpx

बदायूँ में ई-रिक्शा रोकने पर व्यापारियों और होमगार्ड में जमकर हुई नोकझोंक

बदायूँ में ई-रिक्शा रोकने पर व्यापारियों और होमगार्ड में जमकर हुई नोकझोंक

बदायूं।लावेला चौक पर तैनात होमगार्ड ने सोमवार को ई-रिक्शा को रोडवेज स्टैंड की तरफ जाने से रोका तो व्यापारी नाराज गए। उनकी होमगार्ड से जमकर नोकझोंक हुई।व्यापारियों ने बैरिकेडिंग न हटाने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

लावेला चौराहे पर रोडवेज की तरफ ई-रिक्शा ले जाने पर काफी समय से प्रतिबंध है। यहां पुलिस ने चौराहे पर बैरिकेडिंग लगा दी है। सोमवार को बैरिकेडिंग पर तैनात होमगार्ड ई-रिक्शा को रोक रहा था।इस पर दुकानदारों की होमगार्ड से नोकझोंक हुई। दुकानदारों ने होमगार्ड को हड़काया।इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दुकानदारों का आरोप है।कि जब कोई सवारी ही रोडवेज की ओर नहीं जाएगी तो उनकी दुकानदारी ठप हो जाएगी।इस पर होमगार्ड ने कह दिया कि डीएम के आदेश का पालन किया जा रहा है।देखते ही देखते दुकानदार एकजुट हो गए।दुकानदार होमगार्ड से बैरियर हटाने की जिद करते नजर आए। दुकानदारों का कहना है कि अगर बैरियर नहीं हटायातो प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से करने को कहा है।समर इंडिया..

 

Leave a Comment