सहसवान में गुटखा कालाबाजारी का खेल चर्म पर..5 बाला गुटखा 6 रूपये,10 बाला 15 रूपये तक में बिक रहे..
गुटखा फैक्ट्री का उत्पादन कम, कालाबाजारी में आ रही तेजी
सहसवान। उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग की ओर से गुटखा पान मसाला फैक्ट्री निर्माताओं की निगरानी में टेक्नोलॉजी का असर शुरू हो गया है और अब इन सभी का उत्पादन भी देखा जा रहा है।फैक्टरियों में उत्पादन कम हो गया है।जिससे बाजार में पान मसाला गुटखा की आवक कम हो गई है।व्यापारिक बाज़ार में ब्लैक मार्केटिंग की शुरुआत हुई।
बाजार में पांच रुपये वाले गुटखा पान मसाला छह से सात रुपये तक का दिया जाता है, जबकि 10 रुपये वाले हिस्से का दाम 15 रुपये तक पहुंच जाता है।इसमें आपके पसंदीदा शौकीनों की जेब पर असर दिख रहा है। बाजार के गुटखा व्यापारी का कहना है कि जब तक निर्माता फर्म से माल की आपूर्ति नहीं होगी, तब तक काला बाजारी होती रहेगी।गुटखा थोक व्यापारी अपने गोदाम से अपने गुप्त गोदाम से ऊंचे धर्मों पर गुटका बेचा जा रहा है।जिससे नगर में इसकी खूब चर्चा हो रही है।इसका असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी