झोलाछाप चिकित्सक की दवाई से मासूम बालक की मौत
परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में कराया समझौता
समझौते की रकम न मिलने से पीड़ित पक्ष ने मृतक का दाह संस्कार करने से किया इनकार
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान(बदायूं)सहसवान बदायूं मार्ग पर स्थित ग्राम कोल्हाई में बुधवार को ग्राम के ही बंटू के 5 वर्षीय पुत्र आकाश की दिमागी बुखार के चलते उसे बंटू ग्राम के ही एक झोलाछाप चिकित्सक के पास लेकर पहुंच गए जहां चिकित्सक ने उसे दबा दे दी घर पहुंच कर बंटू ने अपने अस्वस्थ बच्चे को दवा दे दी जिसके खाते ही बंटू के पुत्र आकाश की हालत खराब हो गई हालत खराब होने पर बंटू अपने पुत्र को बिल्सी में एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचने से पूर्व भी उसकी मृत्यु हो गई बंटू अपने मृतक पुत्र को लेकर घर वापस आए और मामले की जानकारी रात को ही पीआरबी 112 तथा थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस पहुंच गई। जानकार सूत्रों का कहना है की थाना मुजरिया पुलिस के उप निरीक्षक बृजपाल सिंह ने ग्राम के ही कुछ पुलिस मित्रों तथा झोलाछाप चिकित्सक तथा पीड़ित बंटू के मध्य आर्थिक समझौता कर दिया तथा पुलिस ने पंचनामा भर कर मृतक बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया पीड़ित पक्ष को समझौते की रकम न मिलने पर बंटू ने शब का दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया समाचार लिखे जाने तक बंटू ने अपने पुत्र आकाश का दाह संस्कार नहीं किया है उसका कहना है जब तक समझौते की रकम उसे नहीं मिल जाती तब तक वह अपने मृतक पुत्र आकाश का दाह संस्कार नहीं करेगा। इधर ग्राम में थाना पुलिस के उप निरीक्षक द्वारा पीड़ित पक्ष तथा झोलाछाप चिकित्सक के मध्य समझौता कराए जाने से पुलिस की छवि खराब होने की चर्चा क्षेत्र में बड़े जोरों पर हो रही है । इधर ग्राम कोल्हाई में इससे पूर्व भी कई झोलाछाप चिकित्सकों की चपेट में आकर कई लोगों की जान जा चुकी है लगातार झोलाछाप चिकित्सकों के इलाज से पीड़ितों को हो रहे जन हानि तथा धन हानि पर स्वास्थ्य विभाग में पूर्ण रूप से चुप्पी साध ली है।