fbpx

Sahaswan news :- पति पत्नी को दोस्त के साथ बुलाने के लिए आया था ससुराल दोस्त दोस्त की नाबालिक साली को लेकर हुआ रफू चक्कर

पति पत्नी को दोस्त के साथ बुलाने के लिए आया था ससुराल

दोस्त दोस्त की नाबालिक साली को लेकर हुआ रफू चक्कर

सास ने दामाद के दोस्त के विरुद्ध कराई मामले की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज

सहसबान(बदायूँ) सहसवान थाना कोतवाली के मुहल्ला शहबाजपुर चौकी क्षेत्र मैं पुराने टॉकीज के निकट निवासी एक पीड़िता ने थाना कोतवाली सहसवान पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी थाना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निजामुद्दीन निवासी इकरार पुत्र इसरार के साथ 3 वर्ष पूर्व की थी मेरी विवाहित पुत्री घर पर रह रही थी मेरी विवाहित पुत्री को बुलाने के लिए मेरे दामाद इकरार अपने ही गांव के सगे दोस्त अकरम पुत्र अबरार के साथ घर आए हुए थे रात हो जाने के कारण दामाद अपने दोस्त अकरम के साथ घर पर रुक गए जहां उनका दोस्त अकरम मेरी नाबालिक 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। नाबालिक पुत्री की माता ने दामाद के दोस्त अकरम के विरुद्ध नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट थाना कोतवाली में अपराध संख्या 543 धारा 137/2 के अंतर्गत नामदर्ज लिखाई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment