fbpx

rain basera का उद्धघाटन उद्योगपति फिल्मी अभिनेता खालिद परवेज रविवार को करेंगे।

rain basera में 25 लोग एक साथ ठहर सकते हैं।

सहसवान।बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के ठीक सामने कृषि रक्षक समिति के सौजन्य से 25 लोगों को ठहरने के लिए एक रैन बसेरे का उद्धघाटन उद्योगपति फिल्मी अभिनेता खालिद परवेज रविवार 28 जनवरी को अपरांह 03 बजे करेंगेlअधिवक्ता सैयद रोशन यासीन ने जानकारी देते हुए बताया बदायूँ में बोले cm yogi अयोध्या में रामलला के साथ हुई भारत के गौरव की प्राण प्रतिष्ठा….यही रामराज्य है।

 

 

शीत लहर के चलते रात के समय शीतलर से बचाव के लिए

rain basera ढूंढ रहे

लोगों के वास्ते बदायूं मेरठ-राज्य मार्ग पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के मुख्य द्धार के सामने कृषि रक्षक समिति के तत्वाधान में एक रैन बसेरे की स्थापना की जा रही है।रैन बसेरे में ठहरने वालों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगीlश्री यासीन ने बताया रैन बसेरे का भव्य उद्धघाटन उद्योगपति फिल्मी अभिनेता खालिद परवेज 3: बजे उद्धघाटन करेंगेl Official Webside up

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Comment