fbpx

Nitish के साथ तिरहुत में ‘खेला’, JDU सांसद के बयान से नुकसान

पटना। बिहार विधान परिषद की तिरहुत स्नातक क्षेत्र के उपचुनाव (Bihar MLC Election) में Nitish जदयू की हार से पार्टी सदमे में है। हार के लिए कई कारकों को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है। शिक्षकों की सरकार के प्रति नाराजगी का मुख्य कारण कारक माना जा रहा है। पार्टी को अपने सांसद देवेशचंद्र ठाकुर की उस टिप्पणी याद भी आ रही है, जिसमें उन्होंने कुछ खास जातियों से कहा था कि लोकसभा चुनाव में आपने मुझे वोट नहीं दिया। अब मैं आपका व्यक्तिगत काम नहीं करूंगा। ठाकुर की यह टिप्पणी इस साल जून के तीसरे सप्ताह की है। उन्होंने मुस्लिम और यादव जाति से जुड़े लोगों को वोट न देने के लिए उलाहना दिया था। भविष्य में कोई निजी काम न करने की घोषणा भी की थी। ठाकुर ने कुशवाहा समाज को भी पूरा वोट न देने लिए कोसा था।

Leave a Comment