राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी प्रचार प्रसार से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात में 19 स्थानों पर तलाशी ले रही है। इसी बीच जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी प्रचार प्रसार से जुड़े एक मामले में झाँसी में मुफ्ती खालिद के आवास पर तलाशी लेने पर स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।