करंट लगने से मां-बेटे की मौत,हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा..
बदायूं जिले के उसावां में मंगलवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया। कस्बे में घर के बाहर खेत में लगी लोहे की बाड़ पर हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर बुधवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक उसावां कस्बा निवासी उमेश राठौर उर्फ नन्हें (35 वर्ष) के घर के बाहर ही खेत है। छुट्टा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ लोहे का तार लगा रखा है। मंगलवार की रात उमेश और उनकी मां राजेंद्री (65) दोनों अलग-अलग चारपाई पर घर के बाहर सो रहे थे। रात में किसी वक्त हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत की बाड़ पर गिर गया, जिससे उसमें करंट प्रवाहित होने लगा।
मां को बचाने के लिए दौड़े थे उमेश:-बताया जा रहा है कि रात में उमेश की मां उठीं और खेत की तरफ जाने लगी। तार की चपेट में आने से उन्हें तेज करंट लगा, जिससे वह चीखकर वहीं गिर गई। चीख सुनकर उमेश जागे और मां को बचाने के लिए दौड़े। इससे वह भी करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजव व ग्रामीण जुट गए। सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई, जिसके बाद दोनों के शव हटाए गए।एसओ उसावां मान बहादुर सिंह का कहना है कि अभी पंचायतनामा की कार्रवाई कराई जा रही है। परिजन अभी इस स्थिति में नहीं है कि कोई आरोप लगाए।जो भी तहरीर देंगे उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।