fbpx

मेहंदी लगाकर किया मतदान के प्रति जागरुक….मतदान के दिन न मनाए छुट्टी,अवश्य करें मतदान

मेहंदी लगाकर किया मतदान के प्रति जागरुक….मतदान के दिन न मनाए छुट्टी, अवश्य करें मतदान

बदायूँ।राजकीय महाविधालय बदायूँ में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें शहर के महाविधालय, इण्टर कालेज द्धारा प्रतिभाग किया गया। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में प्रतिभाग करने का जोश आधी आबादी में भी नजर आया। मेंहदी प्रतियोगिता में सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामाराव, पुलिस प्रेक्षक डा0 प्रियंका नरवररे, व्यय प्रेक्षक आर0 कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्र0) रेनू सिंह द्धारा आर्कषक मेंहदी डिजाइन का अवलोकन कर उसे सराहा गया व सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 07 मई मतदान दिवस वाले दिन मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार के दिशा-निर्देशन में स्वीप अभियान के अन्तर्गत व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।लोकतन्त्र के महात्यौहार में महिला मतदाताओं के हाथों में मतदान से संबंधित स्लोगन लिखकर मेहंदी रचाई, जिसमें लिखा गया पहले मतदान फिर जलपान। घर-घर में संदेश दो वोट दो वोट दो।जैसे कई स्लोगन मतदाताओं के हाथों में मेहंदी के माध्यम से लिखा गया।
कार्यक्रम में सामान्य व्यय प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव ने कहा कि मतदान के दिन छुट्टी न मनाएं। खुद भी मतदान करें और आस-पास के लोगों को भी मतदान करवाएं।आज महिलाएं भी जागरूक हैं। वह स्वयं निर्णय लेकर मतदान करती हैं।मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। इसलिए घर से निकलें और समय का सदुपयोग करें।
पुलिस प्रेक्षक डा0 प्रियंका नरवररे ने कहा कि कला से बड़ा कोई हुनर नहीं होता है। जब भी कोई बात कला के माध्यम से कही जाती है तो वह लोगों के जहन पर लंबे समय तक असर करती हैं। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में समाज के सभी लोगों को मतदान करना चाहियेव्यय प्रेक्षक आर0 कुमारन ने कहा कि मतदान करने की सिर्फ सोचने से काम नहीं चलेगा।हमें संकल्प लेना होगा कि मतदान स्वयं तो करना ही है, साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करते हुए उन्हें भी मतदान करवाना है।अपर जिलाधिकारी (प्र0) रेनू सिंह ने छात्रों के उत्साह और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि मेहंदी कला प्रतियोगिता ने चुनावी प्रक्रिया के साथ समझ और जुड़ाव को गहरा करने के लिए एक रचनात्मक मंच के रूप में कार्य किया, जो जिम्मेदार मतदान के माध्यम से राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में प्रत्येक व्यक्ति के योगदान के महत्व को सुदृढ़ करता है।छात्राओं ने मतदान के महत्व को दर्शाती हुई मेंहदी बनायी इसमें छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता के माध्यम से मताधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया। हाथों पर बनायी गयी ईवीएम का चित्र और मतदाताओं को जागरूक करने के विभिन्न कोटेशन रेखांकित किये गये, जिसकी प्रेक्षकगण द्वारा प्रशंसा की गयी और सभी प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित युवा वोटर्स, शिक्षकगण, उपस्थित मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ ग्रहण करायी गयी।इस अवसर पर तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार, प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय डा0 श्रद्धा गुप्ता, सहप्रभारी स्वीप सरवर अली, डा0 पंकज कुमार, डा0 राकेश कुमार जायसवाल सहित शहर के राजकीय महिला महाविद्यालय घण्टाघर, राजकीय महाविद्यालय आवास विकास, केदारनाथ महिला इण्टर कालेज, राजाराम महिला इण्टर कालेज,पार्वती आर्य कन्या इण्टर कालेज,  महाविधालयों/इण्टर कालेजों के प्राचार्य, शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

 

Leave a Comment