fbpx

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP की क्लीन स्वीप की रणनीति: विपक्ष को चारों ओर से घेरने में जुटे सीएम और प्रमुख नेता

रोहतक: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिगुल चुका है. ऐसे में बीजेपी मिशन 2024 को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. इस कड़ी में हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. वहीं, बुधवार 20 मार्च को रोहतक दौरे पर पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी ने सूबे की सभी 10 लोकसभा सीट जीतने का दावा किया है.

 

 

कांग्रेस के राज्य में केवल भ्रष्टाचार हुआ- CM सैनी: मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश चुनाव प्रचार समिति की बैठक में शिरकत करने रोहतक पहुंचे नायब सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा “दोनों तो पिछले चुनाव में भी यह कहते थे कि रोहतक लोकसभा की सीट जीत कर हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता बनेगी, लेकिन दोनों बाबू बेटा पता चल गया कि क्या हुआ था. आखिरी फैसला जनता के हाथ में होता है. कांग्रेस की सरकार के दौरान जिस तरह से भ्रष्टाचार हुआ उसे जनता भली-भांति जान चुकी है. जनता को यह भी पता है कि अगर कांग्रेस की सरकार बन गई तो भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा.”

 

 

’10 की 10 लोकसभा सीटों पर जीतेगी बीजेपी’: सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के समय लोगों को गैस सिलेंडर तक लेने के लिए 3 दिन तक लाइन में लगना पड़ता था, लेकिन भाजपा ने इस लाइन को तो खत्म किया ही, साथ ही हर घर पर गैस सिलेंडर पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह से मोदी सरकार की नीतियों के चलते वातावरण बना हुआ है, उससे यह तय है कि वे 10 की 10 लोकसभा सीट जीतने जा रहे हैं. भाजपा, हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. रोहतक सीट भी उनके लिए कोई चुनौती नहीं है. नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश चुनाव प्रचार समिति की बैठक हुई है उसमें यह मंथन किया गया है कि किस तरह से लोकसभा की 10 की 10 सीटों पर जीत दर्ज की जाए.

 

 

‘जल्द 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान’: सीएम नायब सैनी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश की बाकी 4 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. जबकि भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष का नाम केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है. दरअसल नायब सैनी के पास ही प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार भी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नाराज नहीं हैं. वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा. वे खुद भी अनिल विज के पास जाएंगे.

 

 

 

Leave a Comment