fbpx

तुम्हारे जैसे कितने लेखपाल कानूनगो आए वह जब चकरोड खाली न करा पाए तो तुम्हारी क्या हिम्मत है..

तुम्हारे जैसे कितने लेखपाल कानूनगो आए वह जब चकरोड खाली न करा पाए तो तुम्हारी क्या हिम्मत है..

सरकारी चकरोड पर पैमाइश करने गई राजस्व टीम को भूमाफियाओं ने गाली गलौज करते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

सहसवान।उपजिलाधिकारी के निर्देश पर चकरोड पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व टीम को भूमाफिया ने यह कहते हुए कि तुझ जैसे कितने लेखपाल कानूनगो आए वह हमारा बाल बांका नहीं कर सके तो तुम्हारी क्या हिम्मत है।चकरोड से हमारा कब्जा हटा दो गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर दोबारा पैमाइश करने पहुंचे तो जान से मार देंगे तथा लाठी डंडों से दौड़ते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हल्का लेखपाल ने उपजिलाधिकारी को मामले की जानकारी प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया जिस पर उपजिलाधिकारी ने थाना अध्यक्ष जरीफनगर को मामले की तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पीड़ित लेखपाल के प्रार्थना पत्र के उपरांत पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।थाना अध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में सहसवान तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राजस्व ग्राम खंनुआ नगला में तैनात लेखपाल मोहर सिंह पुत्र ओमवीर सिंह ने बताया 3 अप्रैल वर्ष 2024 को ग्राम आदमपुर निवासी महेश पुत्र अनोखे ने अपने खेत पर जाने वाले चक मार्ग रास्ते के गाटा संख्या 89 रखवा 0.306 पर अवैध रूप से गांव के ही एक भू माफिया परिवार पर कब्जा करने का आरोप लगाया था।जिस पर उप जिलाधिकारी ने एक राजस्व टीम गठित करते हुए चकरोड खाली कराए जाने के निर्देश दिए।जिस पर लेखपाल ने पुलिस एवं राजस्व टीम के साथ विपक्षीगणो की मौजूदगी में सबकी सहमति के उपरांत चकरोड की पैमाइश कर दी तथा चक्र रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके कब्जा करने वाले को निर्देश दिए कि वह तत्काल आतिक्रमण हटाते हुए चकरोड खाली कर दें जिस पर अतिक्रमणकारियों ने पुलिस एवं राजस्व टीम को आश्वासन दिया कि वह अपना अतिक्रमण हटाकर चकरोड खाली कर देंगे।

आश्वासन के बावजूद भी भूमाफिया अतिक्रमणकारियों ने जब चकरोड कई माह तक खाली नहीं किया तब संक्रमण भूमिधर स्वामी महेश पुत्र अनोखे निवासी आदमपुर ने उप जिला अधिकारी को पुनः प्रार्थना पत्र सौंपते हुए चक रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की जिस पर उप जिला अधिकारी ने पुनः टीम भेज कर चकरोड की पुनःपैमाइश करने के निर्देश दिए जिस पर मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने जब पैमाइश करना प्रारंभ की तो मौके पर चक रोड पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले प्रेमपाल. बागेश. नेत्रपाल,कालीचरण,चंद्रकेश पुत्रगण रामचरन एवं श्रीमती राममूर्ति पत्नी रामचरण हाथों में लाठी-डंडे एवं घातक असलेह लेकर राजस्व टीम के साथ गाली गलौज प्रारंभ कर दी तथा कहा कि अब तक जाने कितने लेखपाल कानूनगो आए जब वह नहीं चकरोड खाली कर पाए तो तुम्हारी क्या हिम्मत है।इतना कहते ही लाठी डंडों से एक राय होकर दौड़ना शुरू कर दिया तथा मारपीट कर गंभीर रूप से लेखपाल को घायल कर दिया।

पीड़ित लेखपाल ने मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह भी जिस पर उपजिलाधिकारी के हस्तक्षेप के उपरांत लेखपाल मोहर सिंह पुत्र ओमवीर सिंह के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने राजस्व टीम के साथ मारपीट गाली गलौज जान से मार देने की धमकी देने जैसी संगीत धारा 221,352, 351(2) तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा 3/4 के अंतर्गत मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Comment