Honor जल्दी ही 24GB RAM वाला गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसे वह GT सीरीज के तहत बाजार में प्रस्तुत करेगा। कंपनी ने पिछले सप्ताह इस स्मार्टफोन की टीज़र शुरू की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी दो नए डिवाइसेस लॉन्च करेगी, जिनमें Honor 90 GT और Honor X50 GT शामिल हो सकते हैं। इस Upcoming GT सीरीज के फोन्स में 24GB RAM के अलावा भी कई शानदार फीचर्स हो सकते हैं, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन और शक्तिशाली कैमरा शामिल हो सकता है।
जानिए कौन से है Honor GT सीरीज के स्मार्टफोन
हॉनर अपने इन दोनों स्मार्टफोन को घरेलू बाजार, यानी चीन में लॉन्च करने की तैयारी में है। पहले होनर 100 GT के नाम से जाने जाने वाले फोन को अब हॉनर 90 GT के नाम से लॉन्च किया जा सकता है, इसकी खबरें लीक हो रही हैं। इस नई रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज के दोनों आगामी फोनों के मुख्य कैमरे में OIS, यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर होगा। Honor 90 GT में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर हो सकता है, जबकि Honor X50 GT में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
जानिए कैसा है Honor 90 5G
चीनी ब्रांड ने भारत में Honor 90 स्मार्टफोन का आधिकारिक लॉन्च किया है। इस उपकरण में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ संगत है। यह 12GB तक RAM और 512GB की स्टोरेज के साथ आता है। फोन की पीठ में 200MP का प्रमुख कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50MP का कैमरा है। ऑनर 90 फोन में 4,900mAh की बैटरी है और इसे 66W फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ लैस किया गया है। इसकी आरंभिक कीमत 34,999 रुपये है।
Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स
OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें
TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स
Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत
Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच
Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स
Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स
Vivo का ये धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन दे रहा कम कीमत में ज़बरदस्त फीचर्स