fbpx

Faridabad में महिला मोर्चा की बैठक में जेपी नड्डा का ऐलान: ‘2029 तक महिलाओं के लिए 33% सीटें, मोदी ने लाभार्थियों के लिए नया वर्ग पेश किया

Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के लिए जनता का समर्थन मांगा. वहीं, जेपी नड्डा ने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोटाले के अलावा कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने आकाश और पाताल में घोटाला किया है. आम आदमी पार्टी पर शराब घोटाला, दवा घोटाला और लालू पर चारा घोटाला आदि कई आरोप लगाए. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी पर नारी संसद के साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं.

 

 

 

 

 

‘बीजेपी ने महिलाओं को दिया सम्मान’: जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने जो महिलाओं को सम्मान दिया है. वह देश की राजनीति में अहम है. यानी महिलाओं के माध्यम से विकास हो इस बात को मोदी जी ने प्रेरित किया. मोदी जी जानते हैं की जब नारी सशक्त होती है, तो परिवार सशक्त होता है. उन्होंने कहा की अभी तो 2024 का चुनाव है 2029 में महिलाओं की 33 परसेंट सीट होगी. जेपी नड्डा ने कहा कहा की यदि महिला को पहली डिफेंस मिनिस्टर और पहली फाइनेंस मिनिस्टर बनाया तो मोदी जी ने ही बनाया. इस तरह से महिलाओ को आगे बढ़ाने का काम किया. नड्डा ने कहा महिलाएं ही मल्टी टास्किंग काम कर सकती हैं.

Faridabad (2)
Faridabad (2)

 

 

 

 

‘मोदी सरकार बनने पर फ्री होगी बिजली’: जेपी नड्डा ने कहा कि जिस बहन और भाई की उम्र 70 वर्ष हो गई है. उन्हें आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपए का इलाज दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा की जो भी पार्टियां कह रही हैं कि 200 /300 यूनिट बिजली बिल माफ करेंगे. लेकिन मोदी जी तीसरी बार आने के बाद आपके घरों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगा कर आपका बिजली बिल जीरो करेंगे और बची बिजली को आपसे खरीद कर आपको उसका रुपया भी देंगे.

 

Leave a Comment