cinema अन्न्पूर्णा नगरी बारां राजस्थान का लाल। कर रहा हैं कमाल
cinema गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – राजस्थान का एक जिला बारां जिसे अन्न्पूर्णा नगरी के नाम से भी जाना जाता हैं। बारां राजस्थान के नाकोड़ा में रहने वाले योगेंद्र कुमार पारीक के लाडले जिम्मी पारीक ने अपना अलग ही मुकाम बनाया हैं।जिमी पारीक अब तक कई टीवी सीरियल ओर वेब सीरीज, शार्ट फिल्म्स, वीडियो एलबम्स में अभिनय कर चुके हैं।
जिम्मी पारीक का पहला कदम -:cinema
बात उन दिनों की हैं जब जिम्मी 10th क्लास में पढ़ाई करते थे। 15 अगस्त की तैयारी जोरों पर थी। सब स्कूल के बच्चे डांस कर रहे थे। जिम्मी से भी बोला गया। काफी कहने के बाद जिम्मी ने डांस करने का फैसला लिया। बिना किसी डांस प्रैक्टिस के जिम्मी पारीक ने अपने जीवन का पहला डांस परफॉर्मेन्स दिया। जो कि सबको खूब पसंद आया। जिम्मी पारीक माँ भारती विधा निकेतन में अपनी पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल के प्रिंसिपल सर् ओम पंचोली जी ने जिमी पारीक से कहा कि तुम्हे आगे बढ़ना चाहिए। टैलेंट हैं इसे आगे तक ले जाओ। बस फिर क्या था जिम्मी पारीक को पंख लग गए थे।
cinema जिम्मी डांस की प्रैक्टिस करने लगे। मेहनत करने लगे।
2 साल तक प्रैक्टिस की। डांस क्लास चलाई। ओर फिर ऑडिशन देना स्टार्ट कर दिया। काफी ऑडिशन दिए। ऑनलाइन। ओर ऑफलाइन। लेकिन कही से कोई जवाब नही आया। फिर एक दिन अचानक फ़ोन आया। निखिल कपूर जी का जो कि मशहूर फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर के भाई हैं। जिम्मी को निखिल कपूर जी के ( के टी वी ) चैनल पर डांस परफॉर्मेन्स का मौका मिल गया। और जिम्मी पारीक ने चैनल पर डांस परफॉर्मेन्स दिए। उसके बाद जिमी को राजस्थानी वीडियो एल्बम मिली जी वी जी फिल्म्स की तरफ से। जिमी ने उसे भी पूरा किया। अब जिमी पारीक के दो ख्वाब थे। सफल डांसर ओर सफल अभिनेता बनना।

● सफर की शुरुवात -cinema
जिमी पारीक ने ख्वाब दो कर लिए थे। डांसर ओर एक्टर बनने का। जिम्मी पारीक के सपने दो थे तो उन्हें समझ आ गया था कि मेहनत भी दुगुनी करनी होगी। उनको काफी राजस्थानी आफर आये उन्होंने किये। कई शार्ट फिल्म्स भी की। ओर वीडियो सांग्स। फिर एक दिन जिम्मी को मौका मिला सूर्या प्रोडक्शन की टेलीफिल्म प्रतिभा की किरण में काम करने का। इसमें जिम्मी पारीक ने विकी नाम के लड़के का किरदार निभाया था। उसके बाद सूर्या प्रोडक्शन के डायरेक्टर सी एम बालानी जी ने जिम्मी को बोला कि टैलेंट हैं मुम्बई की तरफ रुख करो। सफलता जरूर मिलेगी।
डायरेक्टर की बात सुन जिम्मी ने मन बना लिया कि मुम्बई निकलना पड़ेगा।cinema
फिर जिमी उठते बैठते सिर्फ मुम्बई जाने का प्लान करते रहे। पर ना जान ना पहचान इतना बड़ा शहर जिसे लोग मायानगरी के नाम से जानते हैं। ना वहां कोई फ़िल्म इंडस्ट्री या टीवी इंडस्ट्री में कोई जान पहचान का किसके भरोशे जाए।फिर भी जिम्मी लगातार ऑनलाइन ऑडिशन दिए जा रहे थे। और फिर अचानक सनिल जी का कॉल आया कि आपको मुम्बई आना होगा। जिमी पारीक के सपने सच होने का वक़्त आ गया था। ट्रैन पकड़ी। सीधा मुम्बई की बोरीवली स्टेशन पर। मुम्बई पहुंचकर देखा कि लोग हजारों की तादाद में सिर्फ एक्टर बनने आये हैं। जिमी ने सनिल जी से मुलाकात की ऑडिशन दिया।
cinema जिमी पारीक के साथ एक्सपेरिंस था। क्योंकि वो पहले काफी शार्ट फिल्म्स,वीडियो एलबम कर चुके थे।
कैमरा फेस करने में कोई प्रॉब्लम नही हुई। सनिल जी के जरिये बालाजी टेलीफिल्म्स सीरियल पवित्र बंधन में जिमी पारीक को पत्रकार के रूप में काम मिला। जिमी पारीक को इस सीरियल से पहचान मिली। उसके बाद जिमी पारीक मुम्बई में कास्टिंग का काम भी करने लगे। वो लोगो के ऑडिशन भी लिया करते और साथ ही ऑडिशन भी दिया करते। फिर जिमी पारीक को सोनी टीवी चैनल के सीरियल मेरे साई में काम करने का मौका मिला। जिसकी शूटिंग गुजरात उमरगांव में हुई।
जिमी पारीक ने आगे बढ़ते हुए।cinema
सीमा कपूर जी के निर्देशन में बनी हाट द वीकली बाजार फ़िल्म दिव्या दत्ता ओर मुकेश तिवारी जी स्टारर फ़िल्म मैं काम करने का मौका मिला।
● सीरियल के बाद वेब सीरीज का रुख -सीरियल के बाद जिम्मी पारीक को वेब सीरीज मिली रक्त संबंध। जिसमे जिम्मी पारीक ने आदित्य नाम का किरदार निभाया। जो कि विधायक का बेटा हैं। वेब सीरीज मैक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई। जिमी पारीक के इस काम की काफी सराहना हुई। और जिमी पारीक का करियर आगे की ओर बढ़ने लगा। उसके बाद जिम्मी पारीक ने एक ओर वेब सीरीज की।वही जिम्मी पारीक को कृष्णा ओर गीता में कृष्ण भगवान का रोल मिला।
● सामझिक मुद्दों पर भी किया काम।cinema
– जिम्मी पारीक ने अपना मुम्बई से फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस रजिस्टर्ड करवाया। और शार्ट फिल्मों का निर्माण भी करने लगे। समझिक मुद्दों पर कई शार्ट फिल्मों का निर्माण भी किया। जिनमे नेकी की दीवार , मुझे हक़ हैं। एन एक्सीडेंट , काफी शार्ट फिल्में हैं। इनके इस काम को जिला प्रशाशन ने भी सराहा।
● अवार्ड भी पा चुके जिम्मी -cinema
जिमी पारीक को अपराजित अवार्ड से भी समान्नित किया जा चुका हैं। वही पिंक सिटी फ़िल्म फेस्टिवल में भी जिम्मी पारीक अवार्ड पा चुके हैं।
● जिमी पारीक के इस सफर में पिता योगेंद्र कुमार पारीक ओर मा कमलेश पारीक। भाई गौरव पारीक का बड़ा सहयोग रहा। जिमी पारीक का कहना हैं कि परिवार के बिना आप जीवन मे कुछ नही कर सकते। क्योंकि जब आप मुश्किल हालात में टूट रहे होते हैं। या फिर आपका हौसला डगमगा रहा हो तब आपका परिवार ही आपको सपोर्ट करेगा।
इस सफर में जिमी पारीक के हमसफ़र नेहा शर्मा का भी योगदान रहा।
Bhojpuri Song:Pawan Singh के साथ Kajal Raghwani ने किया जबरदस्त डांस देखें वीडियो
● जिम्मी ओर नेहा सोशल मीडिया यु ट्यूब पर भी एक्टिव –
वलोग के जरिये जिमी पारीक ओर उनकी हमसफर नेहा शर्मा यु ट्यूब पर भी एक्टिव हैं। उनका जिम्मी नेहा वलोग चैनल के नाम से चैनल हैं। जिस पर वो वलोग वीडियो अपलोड करते हैं।
Ayushmann’ – The Real Story of Asha’s Greatest Journey
● बेटे युवंश राजपुरोहित को भी उतारा इंडस्ट्री में -cinema
जिमी पारीक के लाडले युवंश राजपुरोहित को 6 महीने का होते ही जिमी पारीक ने युवंश के फर्स्ट सांग मस्ती में कान्हा को बनाया जिसमे युवंश ने नन्हे कृष्णा का किरदार निभाया। साथ ही युवंश वलोग चैनल पर अपने पिता जिमी पारीक का भरपूर साथ दे रहे हैं। जिमी पारीक का कहना हैं कि वो युवंश को भी लोगो के दिलो में बैठाना चाहते हैं।
● युथ को संदेश। -cinema
इस दुनिया में काफी लोग टैलेंट के साथ जन्म लेते हैं। कुछ कम समय में टैलेंट को पहचान कर आगे बढ़ते हैं। और कुछ अपना पूरा जीवन लगा देते हैं। तब भी टैलेंट को पहचान नही पाते। हमे अपने अंदर के टैलेंट को पहचानना हैं। ओर उसे आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करना होगा। सपने देखो सपने देखना कोई गलत बात नही। लेकिन उनको पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करो। कामयाबी झक मारकर कदम चूमेगी।
Author Profile

- He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com
Latest entries
EducationJune 11, 2025UPSC Prelims Result 2025 : जारी हुआ यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट, ऐसे चेक करें
crimeJune 9, 2025Raja Raghuwanshi Murder Mystery:महज 12 दिनों उजड़ गया राजा रघुवंशी का परिवार, जानिए इस हत्याकांड की पूरी कहानी
crimeJune 9, 2025Sonam Raja Raghuwanshi Case Live: राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी सोनम के सरेंडर के बाद खुले कई चौंकाने वाले राज
uttar pradeshJune 9, 2025Hapur news: हरिद्वार में 15 जून से चलने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर में हजारों की संख्या में जाएंगे भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता