5 लाख की नगदी तथा कार न देने पर दहेज लोभियों ने मारपीट कर युवती को घर से निकला..

5 लाख की नगदी तथा कार न देने पर दहेज लोभियों ने मारपीट कर युवती को घर से निकला..

युवती ने पति,सास,जेठ,देवर सहित पांच लोगों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज

सहसवान।नगर के मोहल्ला जहांगीराबाद निवासिनी एक विवाहित युवती ने पति ,जेठ ,देवर, सास सहित पांच लोगों के विरुद्ध पांच लाख रुपए की नगदी तथा एक कार की मांग पूर्ण न करने पर मारपीट गाली गलौज करते हुए थाना कोतवाली सहसवान में धारा 498 ए 323/506 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में निक्की माहेश्वरी पुत्री कृष्ण गोपाल महेश्वरी हाल निवासी मोहल्ला जहांगीराबाद ने बताया की 1 जनवरी वर्ष 2020 को उसकी शादी पश्चिमी नौरंगाबाद थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस निवासी दीपक माहेश्वरी पुत्र प्रेमचंद के साथ वैदिक रीति रिवाज के साथ हुई थी पिता ने शादी में लगभग 15 लाख रुपए खर्च किए परंतु दहेज की भूखे भेड़िए ससुराल वालों ने पांच लाख रुपए की नगदी तथा एक कार की मांग पुन प्रारंभ कर दी।तथा कहा कि अगर तुम अपने पिता से उपरोक्त हमारी मांग पूरी नहीं करती हो तो हम तुम्हें इस घर में नहीं रहने देंगे।मैंने अपने पिता की मजबूरी बताते हुए उनकी मांग पूर्ण करने से जब इंकार कर दिया।तब उपरो कट पति दीपक माहेश्वरी जेठ ललित पुत्र प्रेमचंद देवरा मोहित पुत्र प्रेमचंद रवि माहेश्वरी पुत्र प्रेमचंद सास नीलम माहेश्वरी पत्नी प्रेमचंद ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया तथा उन्होंने एक राय होकर मारपीट करते हुए घर से धक्के देकर बाहर कर दिया कहा कि जब तक तुम हमारी मांगे पूर्ण नहीं करा देती तब तक तुम इस घर में नहीं रहोगी पीड़ित निक्की माहेश्वरी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 498 ए 323/506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 में मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment