fbpx

Begusarai के डीएम को बनाया बंधक, आधा दर्जन थाना की पुलिस छुड़ाने पहुंची

Begusarai बेगूसराय लोहियानगर गुमटी के नजदीक अवैध अतिक्रमण हटाने के विरोध में झुग्गी वासियों ने संग्रहालय को निरीक्षण करने पहुंचे डीएम तुषार सिंगला को बंधक बना लिया। इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छाबनी में बदल गया। घंटे भर बाद एसपी मनीष के पहुंचने पर उन्हें सुरक्षित निकाला गया। लोगों को कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाना है तो फिर पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। झुग्गी झोपड़ी के लोगों ने डीएम तुषार सिंगला को बंधक बना लिया।

 

 

 

 

 

आधा दर्जन थाने की पुलिस पहुंची
इसके बाद Begusarai जिले के आधा दर्जन थाना सहित सभी पुलिसकर्मी डीएम को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे। सुबह एक तरफ रेल पुलिस जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, वहीं, दूसरी तरफ डीएम संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे, इसी क्रम में आक्रोशित लोगों ने बड़े अधिकारी के आने की सूचना पर गोलबंदी कर संग्रहालय के मुख्य द्वार पर घेराव कर दिया।

Leave a Comment