Arunachal Pradesh के पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट सब्जी बाजार में मंगलवार रात भीषण आग लगने से कम से कम 108 अस्थायी दुकान जलकर नष्ट हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पूर्वी सियांग के आपदा प्रबंधन अधिकारी संगपा ताशी ने बताया कि आग रात करीब नौ बजे लगी। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब दो करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि आग में सब्जी और फलों की अस्थायी दुकानों, किराना दुकान, छोटे होटल, कपड़े और स्टेशनरी का सामान बेचने वाली दुकान सहित कई ढांचे पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।