fbpx

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत..मां ने बहू-बेटी समेत तीन पर लगाया हत्या का आरोप

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत..मां ने बहू-बेटी समेत तीन पर लगाया हत्या का आरोप

बदायूं।सिविल लाइन क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।वह शाम के वक्त गांव के बाहर बेसुध हालत में पड़ा मिला था। उसे गुलड़िया के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की मां ने अपनी बहू, बेटी समेत तीन लोगों पर रुपये के लिए हत्या करने का आरोप लगाया।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव मौजमपुर छज्जू निवासी विजेंद्र सिंह (38 वर्ष) पुत्र राममूर्ति ने कुछ दिनों पहले अपनी मां की सहमति के बाद जमीन बेची थी। उस जमीन के रुपये उसने अपनी पत्नी को नहीं दिए थे। इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद रहता था। सोमवार को सुबह भी विवाद हुआ तो विजेंद्र सिंह बाइक लेकर घर से निकल गया। शाम को किसी ने विजेंद्र सिंह की गांव के बाहर बेसुध हालत में पड़े हुए होने की सूचना परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद विजेंद्र की पत्नी मौके पर पहुंची। उसने अपनी ननद को भी बुला लिया।

मां ने पुलिस को दी तहरीर:-युवक को उपचार के लिए मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। मृतक की मां ने उसकी पत्नी, बहन समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है।इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महिलाओं से अलग बैठी रही मृतक की पत्नी:-मृतक विजेंद्र सिंह का शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा तो वहां पर गांव की तमाम महिलाओं की भीड़ थी। मृतक की मां ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया,लेकिन मृतक की पत्नी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची,लेकिन वह महिलाओं से अलग होकर वहां बैठी रही।

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

 

Leave a Comment