सैदपुर एसबीआई शाखा के एटीएम से निकले दोगुने नोट…दो घंटे में 100 लोगों ने चार लाख भरकर निकाले आठ लाख रुपये..
बदायूँ।सैदपुर दो हजार भरो,चार हजार पाओ,पांच हजार भरो,10 हजार पाओ।मंगलवार को यह चर्चा जब आम हुई तो सैदपुर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाहर लगा एटीएम खास बन गया। दरअसल, तकनीकी खामी की वजह से इस एटीएम से जितने रुपये भरो, उसके दोगुने निकल रहे थे।यही दोगुने रुपये निकालने की हसरत लिए लोग लाइन लगाए रहे।महज दो घंटे (सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक) में 100 लोगों ने निकासी की रकम चार लाख भरकर आठ लाख रुपये निकाल लिए।खामी का पता चलने पर एटीएम बंद करा दिया गया है।अब बैंक इन लोगों को नोटिस भेजकर रिकवरी करेगा।
एक घंटे पहले ही डाले गए थे आठ लाख रुपये:-सैदपुर एसबीआई शाखा के एटीएम में सुबह 10 बजे ही आठ लाख रुपये डाले गए थे। सुबह 11 बजे जब पहला ग्राहक पहुंचा तो भरी गई निकासी रकम से दोगुना राशि निकली। इसके बाद यह चर्चा जंगल में आग की तरह फैल गई और दो घंटे में ही पूरा एटीएम खाली हो गया।
सबसे पहले पहुंचा सुबहान:-एटीएम में रुपये पड़ने के बाद सबसे पहले सैदपुर का सुबहान नकदी निकालने पहुंचा। डेबिट कार्ड लगाने के बाद दो हजार भरे, लेकिन मशीन से चार हजार रुपये निकले।इसके बाद करीब आधा दर्जन और लोगों ने दो-दो हजार भरकर चार-चार हजार रुपये निकाले। फिर बूथ के बाहर लाइन लग गई।
कुछ लोगों ने खबर भी दी, पर अंदर बैठे रहे अधिकारी:-आसपास के लोगों ने बताया कि एटीएम बूथ के बाहर भीड़ देखकर उन लोगों ने जानकारी कि तो दोगुने रुपये निकलने का पता चला। इसकी खबर उन लोगों ने बैंक के अंदर बैठे अधिकारियों को भी दी, लेकिन उन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बाद में पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाकर सूचना दी तब अधिकारी हरकत में आए।
सूचना पर एटीएम को जाकर देखा।तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हुआ है।इस दौरान 100 लोगों ने आठ लाख रुपये निकाले हैं। बैंक के रिकॉर्ड से सभी की जानकारी मिल गई है।नोटिस जारी कर इनसे रिकवरी की जाएगी।-संदीप पाल, सीआरए
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)