वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जनपद के थानों में कुंडली मारे बैठे 122 आरक्षियो के किए स्थानांतरण
सहसवान से 16 जरीफ नगर से 10 मुजरिया से 9 आरक्षियो के हुए स्थानांतरण
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान बदायूं जनपद बदायूं के थाना क्षेत्र में 3 वर्षों से भी अधिक समय से थानों में कुंडली मारे बैठे 122 आरक्षियो को इधर-उधर थाना क्षेत्र में स्थानांतरित करते हुए तत्काल स्थानांतरित हुए स्थान में पहुंचकर आमद दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए हैं साथ निर्देश दिए हैं कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर किसी भी आरक्षी ने समय अवधि में स्थानांतरित हुए थानों में आमद नहीं कराई तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह ने जनपद के स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के उपरांत जनपद भर के थानों में 3 वर्ष से या उससे अधिक समय से तैनात आरक्षियो 122 पुलिस आरक्षियों के स्थानांतरण किए हैं जिसमें सहसवान पुलिस सर्किल क्षेत्र में सहसवान थाना कोतवाली से 16 थाना मुजरिया से 9 थाना जरीफ नगर से 10 महिला पुरुष आरक्षियो जनपद के अन्य थाना क्षेत्र में स्थानांतरित किया है वही थाना कोतवाली सहसवान से आरक्षी ललित कुमार ,निखिल कुमार, राहुल ,सचिन ढाका, कुलदीप नागर, राहुल सिंह, मोहित ,सनी धामा, विकास, नदीम अहमद, आदेश कुमार, नीरज, निशांत कुमार, महिला आरक्षी भावना, चांदनी, पूजा, सहित 11 आरक्षी तथा मुजरिया थाना से आरक्षी सुनील कुमार, उमेश चंद्र, प्रेमपाल सिंह ,सावन ,अजय प्रताप सिंह, विवेक मलिक, नीतीश कुमार, राकेश कुमार ,विजय चौधरी सहित 9 तथा थाना जरीफ नगर से आरक्षी अक्षय कुमार, चरण सिंह, योगेंद्र कुमार, अमित कुमार, अंकित कुमार, राहुल कुमार, लव कुश ,विकास शर्मा ,महिला आरक्षी साक्षी, संगीता सहित 10 आरक्षियो को जनपद के अन्य थाना क्षेत्र में स्थानांतरित किया है वही सहसवान थाना कोतवाली में जनपद थाना क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्र से आरक्षी रोहित कुमार, शिव कुमार, विक्रांत कुमार, रवि कुमार, रविंद्र कुमार ,राहुल कुमार ,विकास शर्मा, कोशिंदर भाटी, रामनरेश सिंह, महिला आरक्षी संजू ,कंचन सहित मात्र 11 महिला पुरुष आरक्षियो को को स्थानांतरित कर सहसवान कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए हैं।