जिला अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से डेढ़ लाख रुपए ठगे
पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूँ) सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के नगर के मोहल्ला मोहद्दीन पुर निवासी आकिफ नवाज पुत्र जहीर अहमद ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरा दोस्त सौरभ मिश्रा पुत्र बद्री विशाल मिश्रा निवासी ग्राम गोतना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ने दोस्ती के चलते मुझे बताया की बदायूं जिला चिकित्सालय में दो लोगों की नियुक्ति होनी है अगर तुम्हारा कोई व्यक्ति हो तो बता देना मैं पोस्टिंग करा दूंगा यह कहते हुए मैंने अपनी बुआ के लड़के तथा मोहल्ले के ही जीशान पुत्र यूनुस से 24 सितंबर वर्ष 2024 को डेढ़ लाख रुपए दिलवा दिए रुपए लेने के बाद सौरव मिश्रा बहाने बाजी करने लगा तथा आजकल आजकल आजकल करने लगा जिससे मुझे लगने लगा कि उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी सौरभ मिश्रा के विरुद्ध अपराध संख्या 508 धारा 316 /2 मैं अपराध पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।