fbpx

सटोरियों को संरक्षण देने के आरोप में सोथा चौकी प्रभारी को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर..

सटोरियों को संरक्षण देने के आरोप में सोथा चौकी प्रभारी को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर..

बदायूं। पिछले दिनों सट्टेबाजी के विवाद में एक युवक की पीटकर सटोरियों ने हत्या कर दी थी। एसएसपी ने उसी दिन दो चौकी प्रभारियों समेत तीन लोगों को लाइन हाजिर कर दिया था।अब सोथा चौकी प्रभारी को सटोरियों को संरक्षण देने के आरोप में लाइन हाजिर किया है।साथ ही नवादा चौकी प्रभारी को भी वहां से हटाकर कुंवरगांव भेजा है। साथ ही कोतवाली व चौकी से करीब 12 सिपाहियों को हटाया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल मोहल्ले में रहने वाले दिवाकर साहू को पड़ोस में रहने वाले सटोरियों ने छह दिन पहले पीटकर मौत के घाट उतार दिया था।एसएसपी ने उसी दिन लालपुल चौकी इंचार्ज हरिमोहन सिंह, मीराजी चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह व कोतवाली के सिपाही गौतम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। साथ ही सटोरियों व जुआरियों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों की गोपनीय जांच शुरू कराई थी।

जांच में पता चला कि सोथा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह द्वारा सटोरियों को खुला संरक्षण दिया जा रहा था। इस पर एसएसपी ने सोथा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह को हटाकर उसहैत थाने भेजा है। इसके अलावा कोतवाली के ड्राइवर योगेश को लाइन हाजिर किया गया है। नवादा चौकी प्रभारी सुमित चौधरी को यहां से हटाकर कुंवरगांव थाने भेजा गया है।समर इंडिया..

 

Leave a Comment