कछला में पीएसी के जवानों पर हुए हमले के मामले में रिपोर्ट दर्ज,हमलावरों की तलाश शुरू
वायरल वीडियो से होगी हमलावरों की पहचान
बदायूँ।कछला में पटाखों की खरीद के दौरान दुकानदारों और पीएसी के जवानों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पीएसी के हेड कांस्टेबल मोहित गोस्वामी की ओर से अज्ञात हमलावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पीएसी के जवान बताने के बाद भी युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। कैंप से पीएसी के अन्य जवान पहुंचे तो उन्हें भी पीटा गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के दौरान पीएसी के जवानों ने भाग कर अपनी जान बचाई। हमले में हेड कांस्टेबल मोहित के अलावा शुभम, हर्षित राठी और कौशिक चौधरी घायल हो गए। पुलिस ने घायल जवानों का रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल भी कराया गया था। बताते हैं कि मारपीट के दौरान दुकानदार राजकुमार का 14 वर्षीय पुत्र राजा और चश्मदीद करतार भी घायल हुए। घायल राजा ने ही पुलिस के जरिये मेडिकल कराया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विवेचना कछला चौकी इंचार्ज योगराज सिंह को सौंपी गई है। हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वायरल वीडियो से होगी हमलावरों की पहचान:-कछला में पीएसी के जवानों पर हमला करने वाले अज्ञात युवकों की पहचान के लिए पुलिस घटना के बाद वायरल वीडियो पर गौर कर रही है। मारपीट के दौरान कुछेक युवकों ने अपने मोबाइल से वीडियो बना ली थी। एक- दो वीडियो वायरल भी हो गए थे। वीडियो जुटाने की जिम्मेदारी भी विवेचक को सौंपी गई है। वीडियो के आधार पर ही हमलावर चिह्नित होंगे।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)