भैया दूज पर्व पर निगम बस स्टेशन पर भारी भीड़ को देखते हुए एसएसपी ने एआरएम बदायूं के साथ सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।
अधीनस्थों को दिए दिशा निर्देश
बदायूं।नगर के मध्य राजकीय परिवहन निगम बस स्टेशन पर भैया दूज पर्व के मध्य नजर अपने गंतव्य के लिए जाने के लिए भारी भीड़ को नियंत्रित व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार के साथ बस स्टेशन का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं को सुद्धरण रखने के लिए दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यात्रियों को बैठने के स्थान तथा संवेदनशील पॉइंट व स्टेशन पर भ्रमण करते हुए बसों में प्रवेश कर व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यात्रियों से सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक भी लिया।
भैया दूज पर्व पर भारी भीड़ को देखते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बदायूं अजय कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि उन्होंने दिल्ली मार्ग पर 60 बरेली मार्ग पर 30 जरियनपुर फर्रुखाबाद मार्ग पर 15 तथा अलीगढ़ मार्ग पर 20 बसों को लगाया है।साथ ही उन्होंने बस स्टाफ कर्मचारियों को भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी महिला यात्री को अवागमन में कोई भी असुविधा ना होने पाए अगर किसी भी महिला यात्री को कोई भी असुविधा हुई तो बस स्टाफ की जवाबदेही तय होगी।
परिवहन निगम बस स्टेशन के अलावा दिल्ली मार्ग मुरादाबाद मार्ग फर्रुखाबाद मार्ग आगरा मार्ग बरेली मार्ग पर स्थित बस स्टैंड पर भी आने जाने वाली एकत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार ने पहुंच कर जायजा लिया तथा बसों को रुकवा कर यात्रियों को बैठाया।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार भी स्टेशन प्रभारी राजीव सक्सेना व अधीनस्थों के साथ भ्रमण करते देखे गए।रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)