कछला गंगा घाट में सन्यास आश्रम में मेहमान बनकर ठहरे चोर मोबाइल तथा 18660 की नगदी चोरी कर हुए रफू चक्कर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामले की 25 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं : थाना कोतवाली क्षेत्र उझानी के अंतर्गत कछला गंगा घाट के सन्यास आश्रम में रह रहे बाल योगी नागा बाबा श्याम सुंदर गिरी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया की 27 सितंबर को मेरे आश्रम पर राहुल शर्मा पुत्र राम खिलाड़ी धर्मेंद्र चौहान पुत्र विजयपाल वार्ड नंबर 5 कछला थाना उझानी शाम को पहुंचे मैंने उनके खाने-पीने की व्यवस्था कराई तत्पश्चात में सो गया जब मेरी सुबह आंख खुली तो देखा उपरोक्त लोग नदारत थे उपरोक्त लोग अपने साथ मेरा रेडमी मोबाइल तथा मेरे झोले में रखें 18660 की नगदी चोरी करके ले गए मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए 28 सितंबर को थाना कोतवाली उझानी को प्रार्थना पत्र दिया परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तब बाबा बाल योगी नागा बाबा श्याम सुंदर गिरि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली उझानी को मामले की तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिस पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 305(A) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया।