हरे भरे पेड़ का कटान करते हुए एक युवक को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीकृत
लकड़ी को एक व्यक्ति को किया सुपुर्द
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एस पी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान :थाना कोतवाली के उप निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था के उद्देश्य से भ्रमण कर रहे थे की तभी उन्हें ग्राम मचौना की मढैया के जंगल में एक व्यक्ति मजदूरों के साथ नीम का हरा भरा पेड़ का कटान करते हुए पकड़ लिया पूछने पर उसने अपना नाम श्याम पाल पुत्र जाहरी निवासी ग्राम मचौना की मडैया बताया जब उस पेड़ काटने के अभिलेख मांगे तो वह कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सका पुलिस ने लकड़ी को ग्राम के ही एक व्यक्ति की सुपुर्दगी में देकर आरोपी को थाना कोतवाली ले आई जहां उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों के संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर लिया अपराध उप निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।