fbpx

Sahaswan news :अल हफीज एजुकेशन एकेडमी में भी महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी कि जयंती मनाई गई

अल हफीज एजुकेशन एकेडमी में भी महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी कि जयंती मनाई गई

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूँ)अल हफ़ीज़ एजुकेशनल अकैडमी सहसवान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े ही हर्ष ओर उल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य मयंक सक्सेना ने झंडा रोहण किया । तत्पश्चा प्राचार्य ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा अध्यापको ने पुष्पांजलि अर्पित की इसी क्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा सेवा पखवाड़ा 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर के अंतर्गत स्वछता अभियान व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सफाई के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रोहित यादव ने गांधी जी व शास्त्री जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य ने गाँधी जी व शास्त्री जी के जीवन से जुड़ी घटनाये बता कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा कार्यक्रम में वाद विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया तत्पश्चात मो नॉशद, जितेंद्र राघव,रजत शर्मा,शोभित माहेश्वरी,शोएब अहमद,मेहरुलनिशा,नाहिद, निशात फ़ारूक़ी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment