बदायूं । थाना मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद नगर सुलरा निवासी हरनंदन पुत्र खेमकरण से ग्राम के ही बलबीर पुत्र नाथू ने व्यक्तिगत संबंधों के चलते पुत्र की शादी के लिए वर्ष 2022 महा जनवरी में 3:30 लाख रुपए यह कहते हुए उधार लिए थे कि वह पुत्र की शादी के उपरांत दो माह में वह पैसे वापस कर देगा
जब उसने समय अवधि निकल जाने के बाद पैसे मांगे जाने पर नहीं दिए तब हर नंदन ने बलवीर से पैसों का तगादा किया बलवीर गाली गलौज करने लगा जब हरनंदन ने इसका विरोध किया तो बलवीर अजय वीर और टिंकू पुत्र बलवीर के साथ घर में घुस आया तथा सीने पर तमंचा रखकर धमकी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगने की हिम्मत की तो जान से मार दूंगा बीच बचाव करने आई पत्नी को भी उपरोक्त हमलारो ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया
गंभीर रूप से घायल हुए पति पत्नी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया है पीड़ित हरनंदन ने मामले की रिपोर्ट थाना मूसाझाग में धारा 316 (2)333 352 351(2) 115(2) मैं दर्ज कराई है दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।