बिनावर में लूटकांड की कहानी रचने बाले ही निकले मादक पदार्थों की तस्करी करने बाले..
पुलिस ने फर्जी कार लूट की घटना का किया खुलासा,पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 260 ग्राम अफीम,102 किग्रा डोडा चूर्ण व कार की बरामद
बदायूँ।थाना बिनावर क्षेत्र में हुई कार लूट का मामला पुलिस की जांच में फर्जी निकला। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। खुलासा के अनुसार मामला कार लूट की बजाय मादक पदार्थों की तस्करी का सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 260 ग्राम अफीम, 102 किग्रा डोडा चूर्ण व कार बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उनको जेल भेजा गया।तस्करी के पैसा के लेनदेन को लेकर मलगांव फाटक के पास भिड़े थे। हरियाणा के लोगों ने दूसरों को फंसाने के लिए लूट की कहानी रची गई।
मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में बिनावर में कार लूटकांड घटना का खुलासा एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह और एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने किया। एसएसपी ने हरियाणा के थाना गुल्ला क्षेत्र के गांव अजीमगढ़ निवासी तरनवीर पुत्र सुच्चा सिंह ने 27 जुलाई की रात पुलिस को बिनावर थाना क्षेत्र के मलगांव रेलवे क्रासिंग के पास अपनी कार लूटने की सूचना दी थी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। एसएसपी ने खुलासे के लिए एसओजी, थाना पुलिस समेत तीन टीमें लगाई।
पुलिस द्धारा मंगलवार को गांव कुतुबपुरा थरा निवासी मुख्तियार पुत्र निजामुद्दीन, गांव पुरानी बस्ती निवासी बिलाल हसन पुत्र अफजल खां, बरखेड़ा निवासी अजीत, कस्बा बिनावर के अशरफ पुत्र भूरे अली और तरनवीर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह लोग तरनवीर सिंह को पहले से जानते हैं। वह लोग अफीम और डोडा का कारोबार करते हैं। 27 जुलाई को तरनवीर सिंह अपने दोस्त अर्च उर्फ जगरूप के साथ अवैध रूप से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने के लिए उनके पास आया था। रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। तनवीर माल के बदले उनके 40 हजार रुपये दिए बिना ही जाने लगा। जिसके चलते मलगांव रेलवे क्रासिंग पर भी झगड़ा हो गया। बिलाल व अन्य लोग कार अपने साथ ले आए। तरनवीर ने ही लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी।एसएसपी ने पुलिस व एसओजी टीम को नकद 25 हजार रुपये का पुरुस्कार देने की घोषणा भी की है। इस मौके पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा, एसएचओ बिनावर श्रीकांत शर्मा, इंस्पेक्टर क्राइम गुड्डू सिंह, एसओजी प्रभारी नीरज कुमार व धुर्वेद्र सिंह मौजूद रहे।समर इंडिया..